चौथम पीएचसी प्रभारी कोबनाया बंधकफोटो है 3,4 व 5 में कैप्सन- पीएचसी प्रभारी को किया कमरे में बंद, आशा कर्मियों के साथ वार्ता करते सीओ व उपस्थित परिसर में लगी लोगों की भीड़ आशा ने लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप तीन घंटे तक बंधक बने रहे पीएचसी प्रभारी अंचलाधिकारी चौथम ने कराया पीएचसी प्रभारी को मुक्त आक्रोशित आशा ने की हाथापाई प्रतिनिधि, चौथम (खगड़िया)प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिंह पर आशा ने अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए उन्हें तीन घंटे तक बंधक बनाये रखा. शनिवार की दोपहर पीएचसी प्रभारी के पहुंचते ही आशा उग्र हो गयीं. सभी आशा ने पीएचसी प्रभारी पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए उन्हें मारने की कोशिश की. हालांकि लोगों के बीच-बचाव के बाद आक्रोशित आशा ने प्रभारी को एक कक्ष में बंद कर दिया. साथ ही पीएचसी प्रभारी के विरुद्ध कई गंभीर आरोप लगाते हुए नारेबाजी करना शुरू कर दी. आशा फेसिलेटर पर भी लगाये आरोपघटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे चौथम अंचलाधिकारी निशांत कुमार को आशा ने पीएचसी प्रभारी के कारनामे की जानकारी दी. कार्यकर्ताओं ने सीओ को बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा अनैतिक व्यवहार किये जाने का प्रयास लगातार किया जाता है. प्रभारी की बात नहीं मानने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है. प्रभारी द्वारा प्रति प्रसव 50 रुपये की दर से सुविधा शुल्क मांगी जाती है. उन्होंने आशा फेसिलेटर पर भी कई आरोप लगाये. कहा कि फेसीलेटर द्वारा अब तक प्रभारी के दबाव में 35 हजार रुपये की वसूली की जा चुकी है. कोट———-रोस्टर के अनुसार ड्यूटी का पालन करने के लिए दबाव देने के बाद चिकित्सक द्वारा आशा को उकसा कर इस तरह की साजिश की जा रही है. पीएचसी में पदस्थापित डॉ अनुपम भारती खगड़िया के एक नर्सिंग होम में भी काम करते हैं. रोस्टर के अनुसार ड्यूटी के लिए कहा जाता है, तो वे आशा के माध्यम से हंगामा करवाते हैं. डॉ अरुण कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, चौथमप्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को बंधन मुक्त करा कर सुरक्षित निकाला गया है. अब जिलाधिकारी को घटना की रिपोर्ट की जायेगी. निशांत कुमार, सीओ, चौथम
चौथम पीएचसी प्रभारी कोबनाया बंधक
चौथम पीएचसी प्रभारी कोबनाया बंधकफोटो है 3,4 व 5 में कैप्सन- पीएचसी प्रभारी को किया कमरे में बंद, आशा कर्मियों के साथ वार्ता करते सीओ व उपस्थित परिसर में लगी लोगों की भीड़ आशा ने लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप तीन घंटे तक बंधक बने रहे पीएचसी प्रभारी अंचलाधिकारी चौथम ने कराया पीएचसी प्रभारी को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement