स्कूलों में अब गैस पर बनेगा एमडीएम प्रतिनिधि, खगड़ियाजिले के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में एलपीजी गैस पर अब बच्चों के लिए भोजन तैयार होगा. फिलहाल विद्यालयों में लकड़ी अथवा कोयले पर एमडीएम बनाया जा रहा है, लेकिन अब एलपीजी गैस पर विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए भोजन तैयार किये जाने की कवायद शुरू की गयी है. इसको लेकर राज्य स्तर से निर्देश जारी किया गया है. मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक संजीव सिन्हा ने पत्र लिखकर सभी मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों में एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. निदेशक द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को लिखे पत्र में कहा गया है कि उच्च स्तर पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक तथा एरिया मैनेजर से बात हो चुकी है तथा इन्होंने सहमति भी दे दी है. अब जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को सभी विद्यालयों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने को कहा गया है. रसोइया की परेशानी होगी दूरमध्याह्न भोजन योजना के निदेशक ने कहा कि बरसात तथा ठंड के मौसम में लकड़ी एवं कोयले के अभाव के कारण विद्यालयों में एमडीएम प्रभावित होता था तथा परंपरागत तरीके से विद्यालयों में लकड़ी एवं कोयले पर एमडीएम तैयार करने से पर्यावरण पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है. एलपीजी पर एमडीएम तैयार होने से बरसात एवं ठंड के मौसम में कोई परेशानी नहीं होगी. साथ ही अनावश्यक ईंधन खपत पर भी रोक लगेगी. निदेशक के मुताबिक एलपीजी गैस पर भोजन तैयार होने से पर्यावरण पर भी विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा.
स्कूलों में अब गैस पर बनेगा एमडीएम
स्कूलों में अब गैस पर बनेगा एमडीएम प्रतिनिधि, खगड़ियाजिले के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में एलपीजी गैस पर अब बच्चों के लिए भोजन तैयार होगा. फिलहाल विद्यालयों में लकड़ी अथवा कोयले पर एमडीएम बनाया जा रहा है, लेकिन अब एलपीजी गैस पर विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए भोजन तैयार किये जाने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement