बीडीओ ने पोलियो खुराक पिला कर किया अभियान का शुभारंभ
बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र के पिरनगरा में आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 117 पर पोलियो दवा की दो बूंद पिला कर बीडीओ अमरेन्द्र कुमार सिन्हा एवं पीएचसी प्रभारी देवेन्द्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से अभियान का शुभारंभ किया . रविवार को अभियान की शुरुआत कर बीडीओ ने जिले को पोलियो मुक्त बनाने में जनप्रतिनिधियों से अपेक्षित सहयोग […]
बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र के पिरनगरा में आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 117 पर पोलियो दवा की दो बूंद पिला कर बीडीओ अमरेन्द्र कुमार सिन्हा एवं पीएचसी प्रभारी देवेन्द्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से अभियान का शुभारंभ किया . रविवार को अभियान की शुरुआत कर बीडीओ ने जिले को पोलियो मुक्त बनाने में जनप्रतिनिधियों से अपेक्षित सहयोग की अपील की, ताकि पोलियो उन्मूलन में लगे कर्मी की नजरों से एक भी बच्चा दवा की खुराक पीने से छुटे न.
वहीं पीएचसी प्रभारी सह एमओआइसी ने बताया कि 22 नवंबर से 26 नवंबर तक 0 से 5 वर्ष तक के 50 हजार बच्चों को दवा की खुराक पिलायी जानी है. इन्होंने पोलियो कर्मियों को मुस्तैदी से कार्य कर अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने का निर्देश दिया. मौके पर मुखिया स्वर्णलता देवी, डॉ विनोद कुमार, बीएमसी मनीष कुमार, राजीव कुमार, विनीत चौधरी, बीसीसी प्रिंस कुमार आदि उपस्थित थे.