कारेलाल ने भागलपुर के विभीषण धूल चटाया

खगड़िया : गोपाष्टमी के अवसर पर पांच दिवसीय दंगल का उद्घाटन रविवार को सदर एसडीओ शिव कुमार शैव ने किया. मुख्य अतिथि चित्रगुप्त नगर थाना प्रभारी प्रतोष कुमार थे. पांच दिवसीय महादंगल के प्रथम दिन दस जोड़ी पुरुष पहलवानों ने भाग लिया. दंगल में उसड़ी गांव के कारेलाल पहलवान ने भागलपुर के विभीषण पहलवान को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 9:30 PM

खगड़िया : गोपाष्टमी के अवसर पर पांच दिवसीय दंगल का उद्घाटन रविवार को सदर एसडीओ शिव कुमार शैव ने किया. मुख्य अतिथि चित्रगुप्त नगर थाना प्रभारी प्रतोष कुमार थे. पांच दिवसीय महादंगल के प्रथम दिन दस जोड़ी पुरुष पहलवानों ने भाग लिया. दंगल में उसड़ी गांव के कारेलाल पहलवान ने भागलपुर के विभीषण पहलवान को पटखनी दी.

वहीं टीकापुर के दिलखुश पहलवान को रोहियार के दीपक पहलवान ने धूल चटाया. सुजीत एवं बलबीर की कुश्ती देखते बन रही थी. दोनों पहलवानों ने फ्री स्टाइल तरीके से अपने-अपने करतब दिखा कर दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया. अंतत: बलवीर ने सुजीत को पटखनी दी. उसड़ी गांव के रोशन ने धनखेता के श्रीराम को हराया. सोनू ने सुजीत पटखनी दी.

मौके पर जिला परिषद सदस्य डाॅ विद्यानंद दास, दंगल के संरक्षक महेश्वर प्रसाद सिंह, दीपक कुमार सिन्हा, प्रकाश राम, केसरी व्यामशाला के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डब्लू कुमार, बबलू कुमार के अलावे दंगल कमेटी के अध्यक्ष भारत भूषण देव, मंत्री शंकर सिंह तथा निर्णायक मंडल में मुसहरू सिंह, कृष्ण मोहन उर्फ मुन्ना कुमार, रंजीत कुमार सिंह, सरयूग ठाकुर, हरेराम साह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version