रेलवे प्लेटफॉर्म से 62 बोतल विदेशी शराब बरामद
जीआरपी थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि लावारिस हालत में तीन पिठ्ठु बैग मिला
मानसी. रेल पुलिस ने मानसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो तीन के नवनिर्मित फुट ओवरब्रिज के बीच लावारिस हालत में तीन पिठ्ठु बैग बरामद किया. बरामद बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें विभिन्न तरह के कुल 62 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुए. जीआरपी थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि लावारिस हालत में तीन पिठ्ठु बैग मिला. तलाशी लेने पर उसमें से 180 एम एल के आफिसर च्वाइस के 51 पीस, ब्लेन्डर स्प्राइट के 750 एम एल के तीन पीस, एवं सिग्नेचर ब्रांड के 750 एम एल के दो पीस सहित 62 बोतल शराब बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है