आज से होगा कुश्ती का महासंग्राम
आज से होगा कुश्ती का महासंग्राम अखाड़े में आज पहुंचेंगे कुश्ती के बादशाह कई राज्य के पहलवान लेंगे कुश्ती में भाग खगड़िया. ऐतिहासिक गोशाला मेला परिसर में मंगलवार को कुश्ती के बादशाह आपस में भिड़ेंगे, जो अपने पैंतरे से एक दूसरे को चित कर कुश्ती प्रेमियों का मनोरंजन करेंगे. इसमें महिला एवं पुरुष पहलवान का […]
आज से होगा कुश्ती का महासंग्राम अखाड़े में आज पहुंचेंगे कुश्ती के बादशाह कई राज्य के पहलवान लेंगे कुश्ती में भाग खगड़िया. ऐतिहासिक गोशाला मेला परिसर में मंगलवार को कुश्ती के बादशाह आपस में भिड़ेंगे, जो अपने पैंतरे से एक दूसरे को चित कर कुश्ती प्रेमियों का मनोरंजन करेंगे. इसमें महिला एवं पुरुष पहलवान का महादंगल होगा. दंगल कमेटी के अध्यक्ष भारत भूषण देव ने बताया कि इस दंगल में राजस्थान के सूर्य नारायण पासवान, अयोध्या के केशव बाबा, उत्तर प्रदेश गाजीपुर के वशिष्ठ टाइगर, मेरठ के राजकुमार यादव के बीच महासंग्राम होगा. अन्य राज्य से आधा दर्जन महिला पहलवान भी ताल ठोकेंगी. स्थानीय सिराज पहलवान, रामउदगार पहलवान, छबीला पहलवान, कारेलाल पहलवान अपना पैतरा दिखायेंगे.