11 माह बाद भी नहीं शुरु हुआ नर्मिाण कार्य
11 माह बाद भी नहीं शुरु हुआ निर्माण कार्यथाने के कर्मियो को हो रही परेशानीफोटो है 15 मेंकैप्सन- थाना परिसर में लगा शिलापट्ट.प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड क्षेत्र के सुरक्षा की कमान संभाल रहे पुलिसकर्मी को आराम व शस्त्रों के सुरक्षित रख रखाव को लेकर बनने वाली भवन पर ग्रहण लग गया है. शिलान्यास कार्य के छह माह […]
11 माह बाद भी नहीं शुरु हुआ निर्माण कार्यथाने के कर्मियो को हो रही परेशानीफोटो है 15 मेंकैप्सन- थाना परिसर में लगा शिलापट्ट.प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड क्षेत्र के सुरक्षा की कमान संभाल रहे पुलिसकर्मी को आराम व शस्त्रों के सुरक्षित रख रखाव को लेकर बनने वाली भवन पर ग्रहण लग गया है. शिलान्यास कार्य के छह माह से ज्यादा गुजर जाने के बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है. इस कारण पुलिसकर्मियों में अब मायूसी छा गयी है. वहीं योजना के ससमय पूरा होने पर प्रश्न चिह्न खड़ा हो गया है. पिछले वर्ष हुआ था शिलान्यास थाना परिसर में अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के अलग- अलग आवास के लिए 4 यूएस एवं 6 एलएल आवास निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने 17 सितंबर,2014 को रिमोट से किया था. पर, शिलान्यास के कई माह गुजर जाने के बाद भी कार्य के प्रारंभ नहीं होने से कर्मियों में कई तरह का भ्रम फैल रहा है. भवन के निर्माण कार्य के शिलान्यास से पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों में यह आशा जगी थी कि अब वे इस परिसर में बने आवास में रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर पाएंगे. उल्लेखनीय है कि थाना परिसर में पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों के लिए पूर्व से बने सभी आवास अति जर्जर अवस्था में पहुंच गया है. इसमें रहने वाले पुलिसकर्मी संभावित दुर्घटनाओं से डरे सहमे रहते हैं. घटना से सहमे पुलिस कर्मी उस आवास में सपरिवार रहना पसंद नहीं कर रहे हैं. बहरहाल पुलिस अधिकारी मॉडल थान भवन के किसी किसी रुम को अपना आवास बनाकर रात गुजारने को विवश हैं. जिसमे न तो जलापूर्ति की व्यवस्था ही की गयी है न ही इनके आराम के लिए कोई इंतजाम है. ऐसे में अपराध नियंत्रण के लिए भौगोलिक विषमताओं से जुझते इन पुलिसकर्मियों को राहत भरे कितने पल नसीब हो पाते हैं, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.