चूहों से परेशान हैं फरकिया के किसान
चूहों से परेशान हैं फरकिया के किसान मानसी. फरकिया क्षेत्र के किसान चूहे के आतंक से परेशान हैं. धरहरा व हियातपुर मौजा में सैकड़ों एकड़ उपजाऊ भूमि में मक्के की खेती की जाती हैं. हर साल इस क्षेत्र में मक्के के बीज को चूहे चट कर जाते हैं. किसान इस समस्या से त्रस्त हैं. इस […]
चूहों से परेशान हैं फरकिया के किसान मानसी. फरकिया क्षेत्र के किसान चूहे के आतंक से परेशान हैं. धरहरा व हियातपुर मौजा में सैकड़ों एकड़ उपजाऊ भूमि में मक्के की खेती की जाती हैं. हर साल इस क्षेत्र में मक्के के बीज को चूहे चट कर जाते हैं. किसान इस समस्या से त्रस्त हैं. इस कृषि योग्य भू भाग में चूहों की संख्या दिनों रात बढ़ रही है. किसानों का कहना है की हमलोग कृषि कार्य पर ही निर्भर हैं. किसी तरह उधार पैचा लेकर खेत की बुआई किये. चूहे के द्वारा बीज खाने के बाद पौधा नहीं उगने से हमलोगों के सामने बड़ी मुसीबत पैदा हो गयी है. इस बर्ष बाढ़ का पानी खेतों तक नहीं पहुंचा. इस कारण चूहों की संख्या में वृद्धि हुई है. मुखिया प्रतिनिधि बरूण कुमार, सरपंच प्रतिनिधि सोगारथ यादव, पीडि़त किसान ललन कुमार, रामनीति यादव, मो़ बदलू रहमान, मो़ क्यूम आलम, रंधीर यादव, टुनटुन यादव, उमेश साह, उमेश यादव ने कृषि विभाग के वरीय पदाधिकारी से इस समस्या से निबटने के उपाय की मांग की है.