बमबारी की अफवाह से मची अफरा-तफरी
गोगरी : शहर में बमबारी होने और गोली चलने की अफवाह से मंगलवार की संध्या जमालपुर बाजार समेत मारवाड़ी मोहल्ले के अन्य कई इलाके में अफरातफरी मच गई. दुकानदार धड़ाधड़ शटर गिराकर भाग खड़े हुए. ऑटो एवं अन्य चारपहिया वाहन सहित बाइक को लेकर चालक इधर उधर भाग रहे थे. शहर में आने वाले वाहन […]
गोगरी : शहर में बमबारी होने और गोली चलने की अफवाह से मंगलवार की संध्या जमालपुर बाजार समेत मारवाड़ी मोहल्ले के अन्य कई इलाके में अफरातफरी मच गई. दुकानदार धड़ाधड़ शटर गिराकर भाग खड़े हुए. ऑटो एवं अन्य चारपहिया वाहन सहित बाइक को लेकर चालक इधर उधर भाग रहे थे.
शहर में आने वाले वाहन को लोग वापस लौटने का इशारा करने लगे, जबकि बाजार में मौजूद पुरुष सहित महिलाएं भी बदहवास होकर भागने लगी. भगदड़ के बाद जमालपुर बाजार सहित रजिस्ट्री चौक, पोस्ट ऑफिस, मारवाड़ी मोहल्ला, मुश्किपुर कोठी आदि में सन्नाटा पसर गया. जानकारी के मुताबिक संध्या के करीब 5 बजे असामाजिक तत्वों ने अफवाह फैलाया कि जमालपुर बाजार को उड़ाने की नीयत से बम लेकर तार समेत चार पांच नक्सली आये हुए हैं.
जिसके बाद अफवाह फैली कि जमालपुर की सब्जी मंडी में किसी ने बमबारी कर दी है.हालांकि ऐसी किसी भी प्रकार की कोई भी घटना नहीं हुई. अफवाह की सूचना मिलते ही एसडीओ संतोष कुमार , एसडीपीओ राजन कुमार सिन्हा,बीडीओ रंजीत कुमार और प्रभारी थानाध्यक्ष माधव कुमार पुलिस बल के साथ बाजार पर पहुंच कर लोगों को ढांढ़स बंधाया और ऐसे किसी भी घटना को होने को अफवाह बताया. उसके बाद स्थिति सामान्य हो सकी.