आंगनबाड़ी केंद्रों में मिश्रित आहार योजना पर लगा ग्रहण बिहार के दो जिले में तीन प्रखंडों में सितंबर से योजना का होना था क्रियान्वयन पहले चरण में खगड़िया सदर में कुल 315 केंद्रों पर मिश्रित आहार का करना था वितरण जीवन ज्योति जीविका ग्राम संगठन संसारपुर को करनी थी मिश्रित आहार की आपूर्तिप्रशासन द्वारा बार-बार भेजे गये पत्र के बाद भी अब तक शुरू नहीं हुई योजना खगड़िया सदर के आंगनबाड़ी केंद्राें पर अगस्त से अब तक टीएचआर का वितरण बंद आइसीडीएस के डीपीओ ने विभाग के निदेशक को पत्र भेज कर दी सूचना ————–मिश्रित आहार योजना के क्रियान्वयन सहित टीएचआर वितरण में लापरवाही को देखते हुए संबंधित एजेंसी के खिलाफ निदेशक को पत्र भेज कर सूचना दे दी गयी है. सियाराम सिंह, डीपीओ, आइसीडीएस. ——————आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार का मीनू सोमवार : खिचड़ी मंगलवार : पुलाव बुधवार : खिचड़ी गुरुवार : सूजी का हलवा शुक्रवार : रसिया शनिवार : खिचड़ी एक दिन और : खिचड़ी —————————-खगड़िया परियोजना से जुड़ी जानकारी कुपोषित बच्चाें की संख्या : 8610अतिकुपोषित : 3690गर्भवती लाभुक : 2460धात्री लाभुक : 2460————————प्रतिनिधि, खगड़ियासदर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर अगस्त से टीएचआर का वितरण बंद है. इसके साथ ही सदर प्रखंड में मिश्रित आहार योजना के क्रियान्वयन पर भी ग्रहण लगा हुआ है. लिहाजा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बीच रास्ते में ही दम तोड़ती नजर आ रही है. बता दें कि मिश्रित आहार योजना की शुरुआत के पहले चरण में बिहार के मात्र दो जिलों के तीन परियोजना का चयन किया गया है. इसमें गया जिले के बोधगया व डोभी के अलावा खगड़िया जिला का सदर प्रखंड शामिल है, जहां पर इस योजना के क्रियान्वयन के लिए मुख्यालय स्तर पर एजेंसी का भी चयन कर लिया गया. खगडि़या में व्हीटमिक्स नामक मिश्रित आहार के निर्माण से लेकर आंगनबाड़ी केंद्राें पर सप्लाई के लिए जीवन ज्योति जीविका ग्राम विकास संगठन संसारपुर को जिम्मेदारी दी गयी है. इसके तहत इस संगठन को प्रत्येक महीने 22 से 25 टन व्हीटमिक्स नामक मिश्रित आहार पैकेजिंग कर सप्लाई करना था, लेकिन अब तक इस योजना का क्रियान्वयन अधर में लटका हुआ है. ——————–क्या है टीएचआर छह माह से तीन वर्ष के सामान्य/कुपोषित/अतिकुपोषित बच्चे/गर्भवती/धात्री महिलाओं को टीएचआर के रूप में प्रत्येक महीने में 25 दिनाें का सूखा राशन वितरण किया जाना है. ————-क्या है मिश्रित आहार योजना कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चे, गर्भवती, धात्री महिलाओं को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिश्रित आहार के रूप में व्हीटमिक्स देना है. इसमें खनिज व विटामिन का मिश्रण रहता है. छह से 36 माह के बच्चों, गर्भवती व दूध पिलाने वाली महिलाआें के बीच निर्धारित मात्रा में व्हीटमिक्स के वितरण की योजना थी. व्हीटमिक्स को गर्म दूध, पानी में घोल कर पीने के अतिरिक्त लड्डू या मोटरी रोटी के रूप में उपयोग किया जाना है. ——————-कहां फंसा है पेंच खगड़िया सदर में व्हीटमिक्स नामक मिश्रित आहार का निर्माण से लेकर सप्लाई की जिम्मेवारी जीवन ज्योति जीविका ग्राम संगठन संसारपुर को दी गयी थी. इसके लिए बकायदा प्लांट बैठा कर व्हीटमिक्स का उत्पादन करना था. इस प्लांट में प्रत्येक महीने 22 से 25 टन व्हीटमिक्स का निर्माण कर पैकेजिंग करके सप्लाई करनी थी. अगस्त से विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरण की योजना थी. इधर, जीवन ज्योति को विभाग द्वारा बार-बार इस बाबत पत्र भेजा गया, लेकिन हर बार समय लेकर वितरण नहीं किया गया. इसके कारण सदर प्रखंड में अगस्त से टीएचआर वितरण बंद है.——————-डीपीओ ने निदेशक को भेजा पत्र बार-बार पत्र देने के बाद भी टीएचआर वितरण सहित मिश्रित आहार वितरण में आनाकानी को देखते हुए आइसीडीएस के जिला योजना पदाधिकारी सियाराम सिंह ने विभाग के निदेशक को पत्र भेज कर इसकी सूचना दे दी है. पत्र में जीवन ज्योति जीविका ग्राम संगठन द्वारा इस योजना के क्रियान्वयन में बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए मार्गदर्शन मांगा गया है, ताकि समय पर टीएचआर व मिश्रित आहार वितरण सुनिश्चित कराया जा सके. ————-सीडीपीओ से भी स्पष्टीकरण डीपीओ सियाराम सिंह ने खगडि़या सदर के सीडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा है कि किन परिस्थितियाें और किन कर्मियों के कारण पोषाहार कार्यक्रम बाधित रहा. यदि किसी के कारण ऐसा हुआ तो उन पर क्या कार्रवाई हुई. इसका जवाब दें. ——————
BREAKING NEWS
आंगनबाड़ी केंद्रों में मश्रिति आहार योजना पर लगा ग्रहण
आंगनबाड़ी केंद्रों में मिश्रित आहार योजना पर लगा ग्रहण बिहार के दो जिले में तीन प्रखंडों में सितंबर से योजना का होना था क्रियान्वयन पहले चरण में खगड़िया सदर में कुल 315 केंद्रों पर मिश्रित आहार का करना था वितरण जीवन ज्योति जीविका ग्राम संगठन संसारपुर को करनी थी मिश्रित आहार की आपूर्तिप्रशासन द्वारा बार-बार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement