फिर बाधित हुई बीएसएनएल की सेवा

फिर बाधित हुई बीएसएनएल की सेवा परबत्ता. प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को बीएसएनएल की सेवा बाधित हो गयी. कंपनी के कर्मियों ने बताया कि करना गांव के निकट ऑप्टिकल फाइवर कट जाने के कारण सेवा बाधित हुई है. बहरहाल केबुल कट जाने से बेसिक फोन,मोबाइल तथा इंटनेट तीनों तरह की सेवा बाधित हो गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 9:47 PM

फिर बाधित हुई बीएसएनएल की सेवा परबत्ता. प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को बीएसएनएल की सेवा बाधित हो गयी. कंपनी के कर्मियों ने बताया कि करना गांव के निकट ऑप्टिकल फाइवर कट जाने के कारण सेवा बाधित हुई है. बहरहाल केबुल कट जाने से बेसिक फोन,मोबाइल तथा इंटनेट तीनों तरह की सेवा बाधित हो गयी है. कंपनी के कर्मियों ने बताया कि 24 घंटों में सभी सेवाओं को बहाल कर दिया जायेगा, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी इसमें कोई सुधार नहीं आया है.कॉल ड्रॉप है गंभीर समस्याबीएसएनएल की लैंड लाइन में कुछ महीनों से कॉल ड्रॉप एक गंभीर समस्या बनकर उभरी है. हर दो मिनट में कॉल अपने आप कट जाता है. खासकर जब से बीएसएनएल ने लैंड लाइन पर रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक फ्री बात करने की सुविधा दी है तब से यह समस्या और भी गंभीर हो गयी है. उपभोक्ताओं को इस फ्री कॉल का लाभ लेने में परेशानी होती है.वोडाफोन के उपभोक्ता भी हैं परेशानबीएसएनएल की सेवा बाधित होने का असर वोडाफोन के उपभोक्ताओं पर भी पड़ रहा है. दरअसल प्रखंड मुख्यालय में बीएसएनएल के टॉवर पर ही वोडाफोन का भी सिग्नल वाला मशीन लगा हुआ है. इस वजह से दोनों कंपनियों की सेवा एक साथ बाधित हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version