छह माह बाद भी भूकंप पीड़ितों को नहीं मिला मुआवजा

छह माह बाद भी भूकंप पीड़ितों को नहीं मिला मुआवजा बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र में छह माह पूर्व आये भूकंप के झटके से इलाके के तीन दर्जन मकान क्षतिग्रस्त हो गये थे. पीड़ित लोगों में उम्मीद जगी थी कि सरकार आपदा के इस पल में उनकी मदद करेगी. पर, क्षतिग्रस्त घरों के स्थलीय जांच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 10:20 PM

छह माह बाद भी भूकंप पीड़ितों को नहीं मिला मुआवजा

बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र में छह माह पूर्व आये भूकंप के झटके से इलाके के तीन दर्जन मकान क्षतिग्रस्त हो गये थे. पीड़ित लोगों में उम्मीद जगी थी कि सरकार आपदा के इस पल में उनकी मदद करेगी. पर, क्षतिग्रस्त घरों के स्थलीय जांच के बाद भी अबतक मुआवजे की राशि नहीं दी गयी है.

भूकंप के झटके से क्षतिग्रस्त हुए घरों में संकट के बीच रहकर लोग अनुदान की आस देख रहे हैं. जबकि कर्मियो द्वारा किये गये जांच प्रतिवेदन बीते 6 माह से फाइलें जिला आपदा कार्यालय में धूल फांक रही हैं. इसका खुलासा स्थानीय आरटीआइ कार्यकर्ता ओमप्रकाश क्रांति द्वारा मांगी गयी सूचना से हुआ.

दी गयी सूचना में उल्लेख किया गया है कि 25 अप्रैल 2015 से 12 मई तक लगातार आये भूकंप के झटके से क्षतिग्रस्त हुए कच्चे एवं पक्के मकानों के संदर्भ में सीओ बेलदौर के पत्रांक 513 ,16 मई द्वारा क्षतिग्रस्त मकानों की सूची प्राप्त हुई. इसे जिला आपदा कार्यालय के पत्रांक 285, 29 मई द्वारा सहायक अभियंता भवन प्रमंडल खगड़िया मुकेश कुमार को जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया. वांछित जांच प्रतिवेदन अप्राप्त है.

वहीं सीओ बेलदौर के पत्रांक 513, 16 मई द्वारा प्रखंड के 42 क्षतिग्रस्त मकानों की राजस्व कर्मी से स्थलीय निरीक्षण करा कर जांच प्रतिवेदन भेज कर भवन प्रमंडल के कनीय अभियंता से जांच करवाते हुए आवश्यक कारवाई की मांग की गयी. बावजूद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.

Next Article

Exit mobile version