सात दिवसीय भागवत गीता कथा का आयोजन

सात दिवसीय भागवत गीता कथा का आयोजन फोटो है 2 मेंकैप्सन- प्रवचन करते संत गोगरी. शहर के मारवाड़ी धर्मशाला में चल रहे सात दिवसीय भागवत कथा में शनिवार को आचार्य स्वामी गुरुनंदन जी महाराज के अमृतमय वाणी से आसपास का क्षेत्र भागवत कथा की अमृतवर्षा होती रही. भागवत कथा का आयोजन को सफल बनाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:35 PM

सात दिवसीय भागवत गीता कथा का आयोजन फोटो है 2 मेंकैप्सन- प्रवचन करते संत गोगरी. शहर के मारवाड़ी धर्मशाला में चल रहे सात दिवसीय भागवत कथा में शनिवार को आचार्य स्वामी गुरुनंदन जी महाराज के अमृतमय वाणी से आसपास का क्षेत्र भागवत कथा की अमृतवर्षा होती रही. भागवत कथा का आयोजन को सफल बनाने में धर्म प्रेमी जुटे हुए थे. कथा के तीसरे दिन कथावाचक ने कहा भगवान के पद चिह्नों पर चलकर मुक्ति पायी जा सकती है. गुरुदेव ने कहा की इस कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा को करने से और सुनने से ही सभी पापों से मुक्ति मिलती है. उन्होंने कहा कि कथा करने से जितना पुण्य प्राप्त नहीं होता है. उससे ज्यादा पुण्य कथा सुनने से होता है.इसलिए प्रत्येक मनुष्य को श्रीमद्भागवत गीता पाठ करना चाहिए और जो नहीं कर पाते हैं कम से कम उन्हें सुनना जरूर चाहिए. इस आयोजन में प्रवचन सुनने भक्तों की भीड़ लगी रही. कार्यक्रम में मौजूद राजेश खेतान, नरेश वर्मा, श्रवण मश्कारा, कैलाश केजरीवाल, अनिल नारनोलिया, राजू नारनोलिया, प्रवीण जगनानी, प्रशांत महेंसरिया, मनोज कुमार आदि भागवत गीता कथा में महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version