लग्न आते ही महंगाई आसमान पर

लग्न आते ही महंगाई आसमान पर प्रतिनिधि, गोगरीमहंगाई लोगों का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा. इसका असर अब लग्न में भी दिखने लगा है. सब कुछ महंगाई की भेंट चढ़ता जा रहा है. इन दिनों लग्न सीजन जोर पकड़ने लगा है. धूमधाम से शादी करने का सपना संजोए लोगों के लिए तो महंगाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:51 PM

लग्न आते ही महंगाई आसमान पर प्रतिनिधि, गोगरीमहंगाई लोगों का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा. इसका असर अब लग्न में भी दिखने लगा है. सब कुछ महंगाई की भेंट चढ़ता जा रहा है. इन दिनों लग्न सीजन जोर पकड़ने लगा है. धूमधाम से शादी करने का सपना संजोए लोगों के लिए तो महंगाई से पसीने छूट रहे हैं. बेटी के गहने से लेकर बरात के स्वागत तक में महंगाई ने पिता के सपनों पर ग्रहण लगा दिया है.सोना खरीदना आसान नहीं शादी विवाह के अवसर पर लोग सबसे ज्यादा खर्च गहने खरीदने में करते हैं. गहनों पर बेटी की विदाई में पिता की सबसे बड़ी चिंता यही रहती है कि वो अपने लाडली को कैसे गहनों से लाद दें, ताकि बुरे दिनों में गहना उसके काम आ सके. सोने के बढ़ती कीमत को देख लोगों के पसीने छूट रहे हैं. ऐसे में लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि शादी में गोल्ड देने की रस्म को कैसे पूरा किया जाये. लग्न सीजन को देखते हुए गहना खरीदारों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के नये कलेक्शन बाजार में उपलब्ध हैं. इसके बावजूद बढ़ती महंगाई के कारण ग्राहकों का आना कम है.लिबास का भी खरचा डबललग्न सीजन चल रहा है. अब तक लग्न सीजन को देखते हुए कपड़ा पट्टी और रेडिमेड शॅाप में कोई छूट की घोषणा नहीं की गई है. दूल्हे के शेरवानी और दुल्हन के लहंगे के रेट में काफी तेजी से उछाल आया है. बाजार में शेरवानी का रेंज 5 से हजार वहीं नेट और जार्जेट की लहंगा चुनरी 7 हजार से 10 हजार तक में आ रही है. शादी के कपड़ों के बिक्री में कोई खास इजाफा नहीं है.आसानी से नहीं मिल पाते पंडितलग्न के सीजन में पुरोहित की भी चांदी कटती है. अब वो दिन गए जब सवा रुपये की दक्षिणा में शादी की रस्म पूरी हो जाती थी. अब तो काफी तलाश के बाद भी पंडित जी नहीं मिल पाते हैं. शादी के लिए पंडित जी का अब 1500 से 2100 रुपये तक का डिमांड हो चला है.बैंड-डीजे की भी बुकिंग फुललग्न तेज होने के कारण बैंड बाजा व डीजे की बुकिंग फुल हो चुकी है. इस लग्न में बैंड व डीजे के भी भाव बढ़ गये हैं. डीजे वाले जहां एक रात की बुकिंग के लिए 10 से 20 हजार तक की डिमांड कर रहे हैं, वहीं बैंड पार्टियां पांच से सात हजार रुपये की मांग कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version