पंचायत नर्विाचन कार्य में जुटे अधिकारी एवं कर्मी
पंचायत निर्वाचन कार्य में जुटे अधिकारी एवं कर्मी चौथम. अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में मतदाता सूची की तैयारी आरंभ कर दी गयी है. तैयारी के प्रथम चरण में पंचायत सचिव, इंदिरा आवास सहायक सहित विकास मित्र मदाता सूची का वार्ड वार विखंडीकरण का कार्य 15 दिसंबर तक पूरा […]
पंचायत निर्वाचन कार्य में जुटे अधिकारी एवं कर्मी चौथम. अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में मतदाता सूची की तैयारी आरंभ कर दी गयी है. तैयारी के प्रथम चरण में पंचायत सचिव, इंदिरा आवास सहायक सहित विकास मित्र मदाता सूची का वार्ड वार विखंडीकरण का कार्य 15 दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. कार्यक्रम के तहत सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण तीन दिसंबर तक डाटाबेस की तैयारी एवं प्रारूप मतदाता सूची सॉफ्ट प्रति में 21 दिसंबर तक पूरा करने का समय निर्धारित किया गया है. 18 से 23 दिसंबर तक आयोग स्तर पर जांच पूरी की जायेगी. वहीं मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 28 दिसंबर से 11 जनवरी तक किया जाना है. प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण 26 दिसंबर से 18 जनवरी तक किया जायेगा. वहीं मतदाता सूची में नई प्रविष्टियों पर आयोग का अनुमोदन 16 जनवरी को किया जायेगा. वहीं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 जनवरी को किया जायेगा. मतदाता सूची का मुद्रण 31 जनवरी को होगा. शनिवार को प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य का जायजा लिया. साथ ही कई आवश्यक निर्देश दिये.