आत्मा का दीप जलाने से इनसानियत का विकास : कालीचरण
आत्मा का दीप जलाने से इनसानियत का विकास : कालीचरण जेएनकेटी इंटर विद्यालय में प्रांतीय युवा चेतना शिविर का दूसरा दिन फोटो है 8 व 9 में कैप्सन-उपस्थित प्रवचनकर्ता खगडि़या. संकीर्णता से निकलो व दुर्बलता को छोड़ने से लक्ष्य की प्राप्ति निश्चित है. उक्त बातें द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत के युद्धस्थल […]
आत्मा का दीप जलाने से इनसानियत का विकास : कालीचरण जेएनकेटी इंटर विद्यालय में प्रांतीय युवा चेतना शिविर का दूसरा दिन फोटो है 8 व 9 में कैप्सन-उपस्थित प्रवचनकर्ता खगडि़या. संकीर्णता से निकलो व दुर्बलता को छोड़ने से लक्ष्य की प्राप्ति निश्चित है. उक्त बातें द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत के युद्धस्थल पर अर्जुन से कही थीं. उक्त बातें शनिवार को स्थानीय जेएनकेटी इंटर विद्यालय के मैदान में गायत्री परिवार शांतिकुंज द्वारा आयोजित प्रांतीय युवा चेतना शिविर के दूसरे दिन शिविर को संबोधित करते हुए भारत जोन प्रभारी काली चरण ने कहीं. प्रात: कालीन सत्र में मंगल प्रवचन आरंभ किया गया. उन्होंने कहा कि अपने आप में सुधार लाये बिना नवयुग का निर्माण संभव नहीं है. पुरुषार्थ का नियोजन कर नवयुग के निर्माण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें. उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी के लोग विभिन्न तरह के चक्रव्यूह में फंस कर अनैतिक कार्य कर रहे हैं. जिससे धर्म व कर्म नष्ट होने के कगार पर है. उन्होंने कहा कि देश भर में नशा का प्रचलन है. नशा त्याग कर सदबुद्धि के सानिध्य में आम लोगों को आने की आवश्यकता है, तभी व्यक्ति परिवार व समाज का निर्माण कर सकता है. उन्होंने कहा कि मिट्टी का दीया प्रेरणास्रोत प्रकाश है, जो खुद जल कर अंधकार को दूर करता है. उसी तरह आत्मा का दीप जब जलता है, तब इनसानियत का विकास होता है. मौके पर अमित कुमार, मनीष कुमार, डॉ प्रणव पांडया, प्रांतीय संयोजक डॉ अरुण कुमार जायसवाल, केपी दूबे, अरविंद प्रसाद हिमांशु, जगदीश फोगला, डॉ अमोद कुमार, भोला गुप्ता, मंजू कुमारी, प्रभा कुमारी, यशोदा देवी, नारायण छापरिया, श्याम खेड़िया, राजेंद्र सर्राफ आदि मौजूद थे.