19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वॉल आर्ट फेस्टिवल की शानदार शुरुआत

वॉल आर्ट फेस्टिवल की शानदार शुरुआत खगड़िया : न्यू होली गंगेज पब्लिक स्कूल में शनिवार को वाल आर्ट फेस्टिवल की शुरुआत नगर परिषद सभापति मनोहर यादव द्वारा ने किया. सभापति ने आयोजक न्यू होली गैंगेज पब्लिक स्कूल और सह आयोजक वाल आर्ट प्रोजेक्ट जापान को इस अनूठी उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि नगर […]

वॉल आर्ट फेस्टिवल की शानदार शुरुआत

खगड़िया : न्यू होली गंगेज पब्लिक स्कूल में शनिवार को वाल आर्ट फेस्टिवल की शुरुआत नगर परिषद सभापति मनोहर यादव द्वारा ने किया. सभापति ने आयोजक न्यू होली गैंगेज पब्लिक स्कूल और सह आयोजक वाल आर्ट प्रोजेक्ट जापान को इस अनूठी उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि नगर परिषद के सांस्कृतिक विकास के लिए वे प्रतिबद्ध हैं.

विद्यालय निदेशक त्रिभुवन प्रकाश जालान, सह निदेशक समरेश जालान तथा वाल आर्ट प्रोजेक्ट जापान के निदेशक काजूनोरी हमाओ ने भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से करवाने का आश्वासन दिया. उललेखनीय है कि यह प्रदर्शनी 30 नवंबर तक हर दिन प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक आम जनता के लिए खुली रहेगी.

इस दौरान जापान, जर्मनी और भारत से आये कलाकार लोगों को प्रदर्शित कला संबंधी जानकारी देंगे. भित्ति कला के साथ साथ जापान से आयीं जापानी आशु नृत्यांगना काय मिनामी प्रतिदिन वार्ली कलाकार मयूर और तुषार वायेदा द्वारा बनायी कलाकृति को विस्मयकारी नृत्य द्वारा अभिव्यक्त करेंगी.

इसके अलावा पतंगबाजी का अद्भुत प्रदर्शन अब प्रतिदिन दोपहर 3 से 4 बजे तक सीढ़ी घाट पर आयोजित किया जायेगा. फरकिया की धरती पर हो रहे इस अविश्वसनीय प्रयोग के लिए उपस्थित नवीन गोयनका, प्रवीण केडिया, बोधन मेहता तथा प्रोफेसर गंगा सिंह ने धन्यवाद दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें