नशा का परत्यिाग कर सद्बुद्धि के सानध्यि में आये युवा : कालीचरण

नशा का परित्याग कर सद्बुद्धि के सानिध्य में आये युवा : कालीचरण फोटो है 17, 18 व 19 में कैप्सन- मंचासीन संत, उपस्थित श्रोता व वंदना करती स्कूली छात्राएं प्रतिनिधि, खगड़ियाशांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित प्रांतीय युवा चेतना शिविर के अंतिम दिन शिविर को संबोधित करते हुए भारत जोन प्रभारी काली चरण ने प्रवचन से श्रोताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 9:53 PM

नशा का परित्याग कर सद्बुद्धि के सानिध्य में आये युवा : कालीचरण फोटो है 17, 18 व 19 में कैप्सन- मंचासीन संत, उपस्थित श्रोता व वंदना करती स्कूली छात्राएं प्रतिनिधि, खगड़ियाशांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित प्रांतीय युवा चेतना शिविर के अंतिम दिन शिविर को संबोधित करते हुए भारत जोन प्रभारी काली चरण ने प्रवचन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. छात्रों ने वंदना गीत प्रस्तुत किये गये. शिविर का आरंभ प्रात:कालीन सत्र में मंगल प्रवचन से हुआ. उन्होंने कहा कि परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य ने अपने साहित्य में अमूल्य विचारों को संग्रहित कर युवाओं को लिए मार्गदर्शन दिया है. इसको प्रसाद के रूप में युवाओं को लेना चाहिए और युगीन दुर्बलताओं यथा मद्यपान, नशा आदि का परित्याग कर सद् बुद्धि के सानिध्य में आना चाहिए. यह व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, समाज निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण का कार्य है. उन्होंने कहा कि यदि देश के 65 प्रतिशत युवा देश देश में यह दीप लाने का कार्य करें तो देश का उज्जवल भविष्य दूर नहीं. जबकि सायंकालीन दीप यज्ञ में गायत्री परिवार के मुखिया ने अपने अंदर दीप जलाने का आह्वान किया. मौके पर अमित कुमार, मनीष कुमार, डॉ प्रणव षांडया, प्रांतीय संयोजक डॉ अरूण कुमार जायसवाल, केपी दूबे, अरविंद प्रसाद हिमांशु, जगदीश फोगला, डॉ अमोद कुमार, भोला गुप्ता, मंजू कुमारी, प्रभा कुमारी, यशोदा देवी, नारायण छापरिया, श्याम खेड़िया, राजेंद्र सर्राफ आदि ने अपने अपने भाव व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version