नौजवान संघर्ष सभा के कार्यकर्त्ता नें चलाया सफाई अभियान
नौजवान संघर्ष सभा के कार्यकर्त्ता नें चलाया सफाई अभियान प्रतिनिधि, गोगरी. स्वच्छ भारत राष्ट्रीय मिशन के तहत गोगरी में नौजवान संघर्ष सभा के कार्यकर्त्ताओं ने गोरैया बथान में सोमवार को सफाई अभियान चलाया. सफाई अभियान की शुरुआत नवीन कुमार ने की. इस अवसर पर गांव में घूम-घूम कर स्वच्छता के साथ साथ नाले की भी […]
नौजवान संघर्ष सभा के कार्यकर्त्ता नें चलाया सफाई अभियान प्रतिनिधि, गोगरी. स्वच्छ भारत राष्ट्रीय मिशन के तहत गोगरी में नौजवान संघर्ष सभा के कार्यकर्त्ताओं ने गोरैया बथान में सोमवार को सफाई अभियान चलाया. सफाई अभियान की शुरुआत नवीन कुमार ने की. इस अवसर पर गांव में घूम-घूम कर स्वच्छता के साथ साथ नाले की भी सफाई की गयी. स्वच्छता कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने विद्यालय परिसर व गांव की मुख्य गलियों की सफाई करते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता का पैगाम दिया. नवीन कुमार ने कहा कि अपने घर व आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने से हम अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है. हमें सफाई के महत्व को समझना चाहिए. स्वच्छ तन में ही स्वच्छ मन निवास करता है.