नम आंखो से दी गयी विदाई, कार्तिक मेला का समापन

नम आंखो से दी गयी विदाई, कार्तिक मेला का समापनफोटो है 8 मेंकैप्सन- विसर्जन के अवसर पर झूमते श्रद्धालु प्रतिनिधि, महेशखूंट कार्तिक मेला का समापन सोमवार को भगवान कार्तिक के प्रतिमा विसर्जन के साथ हो गया. श्रद्धालुओं द्वारा भगवान कार्तिक को नम आंखों से विदाई दी गयी. इधर युवा श्रद्धालु विसर्जन के अवसर पर थिरकते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 9:26 PM

नम आंखो से दी गयी विदाई, कार्तिक मेला का समापनफोटो है 8 मेंकैप्सन- विसर्जन के अवसर पर झूमते श्रद्धालु प्रतिनिधि, महेशखूंट कार्तिक मेला का समापन सोमवार को भगवान कार्तिक के प्रतिमा विसर्जन के साथ हो गया. श्रद्धालुओं द्वारा भगवान कार्तिक को नम आंखों से विदाई दी गयी. इधर युवा श्रद्धालु विसर्जन के अवसर पर थिरकते नजर आये. साथ ही मेला परिसर में संन्नाटा पसर गया. श्रद्धालुओं ने प्रतिमा को मंदिर परिसर से निकाल कर हरवाड़ी चौक होते हुए केशव चौक, लौहिया चौक ,मदारपुर आसाम रोड चौक राजधाम नयाबजार के निकट तालाब में विसर्जित किया. वहीं बीती राम वृंदावन से आये कलाकरा के रामलीला को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लगी रही. मेला में दर्शकों ने बंगाल से आये आरके सम्राट जादूगर की कला, टावर झूला व ब्रेकडांस झूला आदि का आनंद उठाया. मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव चंदन कश्यप, रतनदेव सिंह, राकेश कुमार, रामकिशोर चौरसिया, वरूण कुमार सिंह, बबलू सिंह, सुजीत कुमार राण, विनोद सिंह, राजकिशोर यादव, वचनदेव यादव, विरेन्द्र सिंह,भगवान यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version