अमीरे शरीयत बनाये जाने पर खुशी

अमीरे शरीयत बनाये जाने पर खुशी खगड़िया. धार्मिक सभा में फुलबाड़ी शरीफ स्थित इमारत ए शरिया के नये अमीरे शरीयत हजरत मौलाना वली रहमानी के चुने जाने पर लोगों में खुशी है. सदर प्रखंड के जलकौड़ा गांव के डॉ एसजेड रहमान, मो रियाज, जामा मसजिद के इमाम मो सुफियानी, मो वली उल्लाह, मो शाहीद अहमद, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 9:59 PM

अमीरे शरीयत बनाये जाने पर खुशी खगड़िया. धार्मिक सभा में फुलबाड़ी शरीफ स्थित इमारत ए शरिया के नये अमीरे शरीयत हजरत मौलाना वली रहमानी के चुने जाने पर लोगों में खुशी है. सदर प्रखंड के जलकौड़ा गांव के डॉ एसजेड रहमान, मो रियाज, जामा मसजिद के इमाम मो सुफियानी, मो वली उल्लाह, मो शाहीद अहमद, मो फैयाज अहमद समसी, तसलीम अहमद काजमी आदि ने खुशी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने कहा कि 851 सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से हजरत वली रहमानी को अमीरे शरीयत के रूप में ताजपोशी करना काबिले तारीफ है.

Next Article

Exit mobile version