एड्स दिवस पर कार्यशाला आयोजित

एड्स दिवस पर कार्यशाला आयोजित फोटो है 10 मेंकैप्सन- कार्यशाला को संबोधित करते सीएस डॉ रासबिहारी सिंह.खगड़िया. विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मंगलवार को सदर अस्पताल के आइसीटीसी केंद्र में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में भाग ले रहे कर्मियों व चिकित्सा पदाधिकारियों को सिविल सर्जन डॉ रास बिहारी सिंह ने बिहार राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 10:09 PM

एड्स दिवस पर कार्यशाला आयोजित फोटो है 10 मेंकैप्सन- कार्यशाला को संबोधित करते सीएस डॉ रासबिहारी सिंह.खगड़िया. विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मंगलवार को सदर अस्पताल के आइसीटीसी केंद्र में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में भाग ले रहे कर्मियों व चिकित्सा पदाधिकारियों को सिविल सर्जन डॉ रास बिहारी सिंह ने बिहार राज्य एड्स नियंत्रण द्वारा दी गयी सुविधाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एचआइवी संक्रमित मरीजों के लिए मुफ्त परामर्श, मुफ्त इलाज तथा मुफ्त दवा की व्यवस्था है. एचआइवी संक्रमित माता-पिता से शिशु भी संक्रमित हो सकते हैं. एचआइवी से शिशुओं पर प्रभाव पड़ता है. पीपीटीसी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं के लिए मुफ्त परामर्श के साथ इलाज भी किया जाता है. मौके पर एसीएमओ डॉ मीरा सिंह, डीएस डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ रंजन कुमार, डॉ एसपी मंडल, डॉ वाइके प्रयासी, डीपीएम पवन कुमार, एआरटी काउंसलर अभिलाष आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version