माड़र ने शिरनियां को हराया

माड़र ने शिरनियां को हराया मानसी. स्थानीय रेलवे मैदान में चल रहे चैलेंजर्स क्रिकेट ट्रॉफी टूर्नामेंट के तीसरे मैच में जेसीसी माड़र ने एमसीसी शिरनियां को 14 रनों से हराया. माड़र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओभर में आठ विकेट खोकर मो़ नाजमी के दस वॉल में तीस रनों के बेहतरीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 9:44 PM

माड़र ने शिरनियां को हराया मानसी. स्थानीय रेलवे मैदान में चल रहे चैलेंजर्स क्रिकेट ट्रॉफी टूर्नामेंट के तीसरे मैच में जेसीसी माड़र ने एमसीसी शिरनियां को 14 रनों से हराया. माड़र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओभर में आठ विकेट खोकर मो़ नाजमी के दस वॉल में तीस रनों के बेहतरीन खेल के बदौलत 162 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में उतरी एमसीसी शिरनियां के खिलाड़ियों ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए अंतिम ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 148 रन ही बना सका. माड़र टीम के इरफान ने शिरनियां के महत्वपूर्ण चार विकेट झटके. मैन ऑफ द मैच माड़र टीम के कैप्टन मो नजमी को दिया गया. मैच का उद्घाटन दीपक कुमार विद्यार्थी ने किया. अंपायर रवि एवं श्रवण थे. मौके पर आयोजन कमेटी के रणवीर कुमार, मंजीत कुमार, छोटु कुमार सहित दर्जनों खेलप्रेमी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version