profilePicture

नो इंट्री में भी घुस रहे बड़े वाहन

खगड़िया : शहर में सामान्य दिनों में भी बाजार आने वालों की काफी भीड़ लगी रहती है. बावजूद इसके शहर में बड़े वाहनों की इंट्री बेधड़क जारी है. इस कारण यहां हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. प्रशासनिक उदासीनता के कारण जाम का अब तक स्थाई समाधान नहीं निकाला जा सका है.प्रभात खबर डिजिटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 4:58 AM

खगड़िया : शहर में सामान्य दिनों में भी बाजार आने वालों की काफी भीड़ लगी रहती है. बावजूद इसके शहर में बड़े वाहनों की इंट्री बेधड़क जारी है. इस कारण यहां हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. प्रशासनिक उदासीनता के कारण जाम का अब तक स्थाई समाधान नहीं निकाला जा सका है.

जाम की समस्या से आम लोग व बाजार के दुकानदार हमेशा परेशान होते रहे हैं. हालात यह है कि एक बार जाम हटता नहीं कि दोबारा जाम लग जात है. यहां तक कि जाम को लेकर लागू की गई नो इंट्री का पालन भी सही ढंग से नहीं हो पा रहा है. बाजार में वाहनों का प्रवेश बेधड़क जारी है. जो बार-बार जाम का कारण बनता है.

बताते चलें कि खगड़िया बाजार में जाम की समस्या को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुबह नौ बजे से रात 9 बजे तक व्यवसायिक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. वहीं शहर में बड़े वाहन के प्रवेश पर पूर्णत: जिला प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गयी है. इसके बावजूद प्रशासनिक उदासीनता के कारण बाजार में वाहनों का प्रवेश जारी है.

यहां तक की नो इंट्री के समय में बाजार में ट्रक आदि लगा कर सामान लोड व अनलोड किया जाता है, जो लोगों को जाम की समस्या को झेलने पर विवश कर देता है. पूर्व में पूर्वी केबीन ढाला पर पुलिस नियुक्त होने के कारण नो इंट्री का पालन लोग करते भी थे. लेकिन पुसिल के हटते ही नो इंट्री का पालन सही ढंग से नहीं हो पा रहा है.

जाम लगने का कारण लोग स्वयं बनते हैं. अगर थोड़ा सा धैर्य वाहन चालक बना कर रखें तो जाम की समस्या से पूरा नहीं तो थोड़ी जरूर मुक्ति मिलेगी. बात अगर पूर्वी केबीन ढ़ाला की कि जाये तो जैसे ही रेलवे ढाला बंद होता है. वैसे ही वाहन चालक अपने-अपने वाहन को आगे लगाने की होड़ में लग जाते हैं. यहां तक दूसरे साइड से भी वाहन चालक केबीन को पूरी तरह से घेर लेते हैं.

Next Article

Exit mobile version