छात्राओं को मिली साइकिल व पोशाक की राशि
छात्राओं को मिली साइकिल व पोशाक की राशि फोटो है 1 व 2 मेंकैप्सन- पोशाक राशि वितरित करते पूर्व जिप सदस्य व उपस्थित स्कूली बच्चे प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के कुल्हरिया गांव में स्थित सार्वजनिक भोनू कुताय बालिका उच्च विद्यालय में बुधवार को छात्राओं के बीच पूर्व जिप सदस्य सह विधायक प्रतिनिधि शैलेश सिंह ने साइकिल एवं […]
छात्राओं को मिली साइकिल व पोशाक की राशि फोटो है 1 व 2 मेंकैप्सन- पोशाक राशि वितरित करते पूर्व जिप सदस्य व उपस्थित स्कूली बच्चे प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के कुल्हरिया गांव में स्थित सार्वजनिक भोनू कुताय बालिका उच्च विद्यालय में बुधवार को छात्राओं के बीच पूर्व जिप सदस्य सह विधायक प्रतिनिधि शैलेश सिंह ने साइकिल एवं पोशाक की राशि का वितरण किया. अध्यक्षता रामाश्रय तिवारी तथा संचालन मेराज अली ने किया. नौवीं कक्षा की 106 छात्राओं को साईिकल की राशि दी गयी. जबकि नवम तथा दशम वर्ग की 225 छात्राओं को पोशाक की राशि दी गयी. मौके पर बैजनाथ मंडल, रामचन्द्र तिवारी, संजय कुमार, जयनारायण शर्मा, शांति देवी, बीरबल दास, शशिशेखर झा आदि मौजूद थे.