profilePicture

सुजीत, अमरजीत व अंजू रहे अव्वल

सुजीत, अमरजीत व अंजू रहे अव्वलविश्व नि:शक्तता दिवस पर जिले भर में हुए कार्यक्रमफोटो है 3,4 व 5 मेंकैप्सन- दीप प्रज्वलित करते बीडीओ, खेलते नि: शक्त बच्चे व ड्राइंग करती बच्चीं प्रतिनिधि, खगड़ियाविश्व नि:शक्तता दिवस के अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 8:13 PM

सुजीत, अमरजीत व अंजू रहे अव्वलविश्व नि:शक्तता दिवस पर जिले भर में हुए कार्यक्रमफोटो है 3,4 व 5 मेंकैप्सन- दीप प्रज्वलित करते बीडीओ, खेलते नि: शक्त बच्चे व ड्राइंग करती बच्चीं प्रतिनिधि, खगड़ियाविश्व नि:शक्तता दिवस के अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. साथ ही सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. जिला मुख्यालय के चित्रगुप्त नगर पार्क में जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ब्रज किशोर सिंह, बीइओ विजय पासवान के नेतृत्व में नि:शक्तता दिवस के अवसर बच्चों ने गणित दौड़, जलेबी दौड़, म्यूजिकल रेस तथा लांग चेन दौड़ में भाग लिया. गणित दौड़ में सुजीत कुमार प्रथम, अमरजीत कुमार द्वितीय तथा तृतीय स्थान गुलशन कुमार को मिला. जलेबी दौड़ में श्रवण नि: शक्त बच्चों में अमरजीत कुमार प्रथम, मुकेश कुमार द्वितीय तथा मो सद्दाम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. म्यूजिकल रेस में अंजू कुमारी, कविता कुमारी, आरती कुमारी क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं. मौके पर बीआरसी दुर्गेश चंद्र त्रिनेत्रम, राजीव रंजन अम्बष्ठ, कुमारी रंजना, अविनाश चंद्र विद्याथी, अनिल कुमार , शशि कांत आदि उपस्थित थे. परबत्ता प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय में विश्व नि:श्क्तता दिवस के अवसर पर सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा विभाग के द्वारा कार्यक्रम किया गया. आयोजन गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय कन्हैयाचक दक्षिण के मैदान में किया गया. उद्घाटन बीडीओ डॉ कुंदन तथा बीइओ अखिलेश कुमार यादव ने किया. मौके पर समावेशी बीआरपी अनिल कुमार यादव, रवि कुमार सिंह, लेखा सहायक अमित कुमार, श्यामानंद झा, दीपक कुमार सिंह, दयाशंकर, चंदन कुमार रवि, चंदन समेत दर्जनों बच्चे उपस्थित थे. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए खेलकूद, चित्रकला तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें ट्राइसाइिकल दौड़, गणित दौड़, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विजेताओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version