झोपड़ी में लगी आग, झुलसने से बच्चे की मौत

झोपड़ी में लगी आग, झुलसने से बच्चे की मौत फोटो 18 मेंकैप्सन- विलाप करते परिजनप्रतिनिधि, मानसी (खगड़िया)प्रखंड के बलहा पंचायत के झमटा मुसहरी टोला में गुरुवार की अहले सुबह झोपड़ी में आग लगने से एक बच्चे की झुलस कर मौत हो गयी. वार्ड नंबर दस स्थित झमटा पुनर्वास मुसहरी टोला निवासी रंजीत सदा का छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 9:51 PM

झोपड़ी में लगी आग, झुलसने से बच्चे की मौत फोटो 18 मेंकैप्सन- विलाप करते परिजनप्रतिनिधि, मानसी (खगड़िया)प्रखंड के बलहा पंचायत के झमटा मुसहरी टोला में गुरुवार की अहले सुबह झोपड़ी में आग लगने से एक बच्चे की झुलस कर मौत हो गयी. वार्ड नंबर दस स्थित झमटा पुनर्वास मुसहरी टोला निवासी रंजीत सदा का छह वर्षीय पुत्र गज्जन कुमार अपने घर में सो रहा था. अहले सुबह चार बजे के करीब घर में अचानक आग लगा गयी. स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग को बुझाया. आग बुझने पर गज्जन को ग्रामीणों ने बाहर निकाला. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेगूसराय रेफर कर दिया. पर, बेगूसराय ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी. गज्जन की मौत से घर का इकलौता चिराग बुझ गया. इकलौते बेटे की मौत से मां अमेरिका देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृत गज्जन के पिता बेंगलुरू में मजदूरी करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि चूहे ने ढिबरी गिरा दी, जिससे फुस की झोपड़ी में आग लग गयी.

Next Article

Exit mobile version