नर्धिारित किया गया किराया
निर्धारित किया गया किरायाखगड़िया. वाहन चालकों की मनमानी के विरोध में गुरुवार को जलकौड़ा चौक पर ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में ऑटो व बस संचालकों ने भाग लिया. सर्वसम्मति से खगड़िया- बखरी पथ पर गंगौर व जलकौड़ा से खगड़िया के बीच किराया 15 रुपये निर्धारित किया गया. ऑटो चालकों ने भी समस्याओं को रखा. […]
निर्धारित किया गया किरायाखगड़िया. वाहन चालकों की मनमानी के विरोध में गुरुवार को जलकौड़ा चौक पर ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में ऑटो व बस संचालकों ने भाग लिया. सर्वसम्मति से खगड़िया- बखरी पथ पर गंगौर व जलकौड़ा से खगड़िया के बीच किराया 15 रुपये निर्धारित किया गया. ऑटो चालकों ने भी समस्याओं को रखा. ऑटो चालकों की समस्या सुनने के बाद किराया निर्धारित कर दिया गया़ मौके पर जलकौड़ा मुखिया जाकिर हुसैन, जदयू नेता मो जियाउल हक, मो वली उल्लाह, रियाज, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ भोली, शोभनी मुखिया सुबोध कुमार, सरपंच राम विलास सिंह, दशरथ पासवान, दीपक कुमार सहनी, रघुनंदन सिंह, मो अकिल, रामानंद सिंह आदि मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि अलौली थाना क्षेत्र के रौन गांव में भी अत्यधिक किराया के विरोध में हंगामा किया गया था.