दो प्रधानाध्यापकों पर प्राथमिकी दर्ज
चौथम : प्रखंड क्षेत्र के कात्यायनी स्थान स्थित प्राथमिक विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक दिवाकर चौधरी एवं वर्तमान प्रधानाध्यापिका आशा भारती सिन्हा के विरुद्ध मानसी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बीइओ राम कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. बीइओ ने आवेदन में कहा […]
चौथम : प्रखंड क्षेत्र के कात्यायनी स्थान स्थित प्राथमिक विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक दिवाकर चौधरी एवं वर्तमान प्रधानाध्यापिका आशा भारती सिन्हा के विरुद्ध मानसी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बीइओ राम कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.
बीइओ ने आवेदन में कहा है कि पूर्व प्रधानाध्यापक दिवाकर चौधरी द्वारा विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता बरती गयी है. साथ ही वर्तमान प्रधानाध्यापिका द्वारा लगातार विद्यालय से अनुपस्थित रहने का आरोप है.
अक्षर मेला सात को : महेशखूंट. गोगरी प्रखंड के सभी संकुल में महादलित अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत साक्षर हुई महिलाओं के लिए सात दिसंबर को मेला का आयोजन किया जायेगा. इसमें टोला सेवक, तालिमी मरकज, प्रेरक, वरीय प्रेरक भाग लेंगे. नवीन कुमार सिन्हा ने बताया कि मेला का प्रबोधन जिला से लेकर प्रखंड स्तर पर आयोजित किया जायेगा.