बच्चों को दी गयी बचत योजना की जानकारी
बच्चों को दी गयी बचत योजना की जानकारी फोटो है 16 मेंकैप्सन- जानकारी देते बैंक अधिकारी प्रतिनिधि, खगड़ियास्थानीय न्यू हौली गंगेज पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा बच्चों को अभी से ही बचत करने की जानकारी दी गयी है. कार्यशाला में बच्चों को बचत करने के लिए बैंक की भूमिका […]
बच्चों को दी गयी बचत योजना की जानकारी फोटो है 16 मेंकैप्सन- जानकारी देते बैंक अधिकारी प्रतिनिधि, खगड़ियास्थानीय न्यू हौली गंगेज पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा बच्चों को अभी से ही बचत करने की जानकारी दी गयी है. कार्यशाला में बच्चों को बचत करने के लिए बैंक की भूमिका की जानकारी दी गयी. साथ ही बैंक के शाखा प्रबंधक जीएन चौबे ने कहा कि आज की बचत कल की सुरक्षा है. अगर बच्चे कुछ रुपये बचाते हैं तो कल ये बचत किसी आवश्यक काम में आ सकते हैं. स्कूल के सह निदेशक समरेश जालान ने कहा की कार्यशाला बच्चों के हित और उज्जवल भविष्य को रेखांकित करता है जो सराहनीय है. विद्यालय के दर्जनों बच्चों का बचत खाता खुलवाया. मौके पर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.