…और भी जा सकती थी कई जानें
…और भी जा सकती थी कई जानें शुक्रवार को दो अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटनाओं ने तीन लोगों ने गंवायी जानफोटो है 2,3,4 व 5 मेंकैप्सन- चाय की दुकान में घुसा ट्रक, अनियंत्रित ट्रक, आक्रोशित लोगों को समझाती पुलिस व काजीचक के समीप सड़क जाम करते लोग. प्रतिनिधि, महेशखूंटकाजीचक में हुए सड़क हादसे में और […]
…और भी जा सकती थी कई जानें शुक्रवार को दो अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटनाओं ने तीन लोगों ने गंवायी जानफोटो है 2,3,4 व 5 मेंकैप्सन- चाय की दुकान में घुसा ट्रक, अनियंत्रित ट्रक, आक्रोशित लोगों को समझाती पुलिस व काजीचक के समीप सड़क जाम करते लोग. प्रतिनिधि, महेशखूंटकाजीचक में हुए सड़क हादसे में और भी कई लोगों की जान जा सकती थी. शुक्र था कि दो लोगों को अनियंत्रित टैंकलॉरी ने जैसे ही कुचला, चाय की दुकान से लोग इधर-उधर भाग खड़े हुए. अनियंत्रित टैंकलारी ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को कुचलने के बाद चाय की दुकान में घुस गयी. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पूर्णिया की ओर से आ रही एक टैंकलॉरी ने एनएच 31 पर काजीचक चाय दुकान के समीप खड़े पारो शर्मा व रामस्वरूप मुनि को कुचल दिया. इसके कारण दोनों लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. खलासी चला रहा था टैंकलॉरीपूर्णिया की ओर से आ रही टैंकलॉरी को खलासी चला रहा था और चालक बेगूसराय जिले के मंझौल गांव निवासी गणेश राम आराम कर रहा था. खलासी सुजीत कुमार को नींद आ जाने के कारण टैंकलॉरी अनियंत्रित हो गयी और दो लोगों की जान ले ली. दुर्घटना के बाद खलासी फरार हो गया, जबकि चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जामसड़क दुर्घटना में दो लोगों की हुई मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने लगभग एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया. एसडीओ संतोष कुमार के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया. जाम लगने के कारण एनएच 31 पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. यात्री इधर-उधर भटकते दिखे. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ीआक्रोशित लोग मृत के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने की मांग कर रहे थे. हालांकि एसडीओ ने कबीर अंत्येष्टि योजना से दोनों मृत के परिजनों को तीन-तीन हजार रुपये दिलाया. साथ ही आश्वासन दिया कि जल्द ही उनके मांगों पर विचार किया जायेगा. बुआ के घर नहीं पहुंच सका अंबे वहीं परबत्ता थाना क्षेत्र के सिराजपुर जानकी चक निवासी अरविंद ठाकुर के 18 वर्षीय पुत्र अंबे कुमार बुआ के घर नवादा नहीं पहुंच सका. बुआ के घर चौथम थाना क्षेत्र के नवादा गांव में भी दोपहर तक लोग इंतजार करते रहे. घटना की सूचना मिलते ही नवादा व सिराजपुर जानकी चक में कोहराम मच गया. मृत युवक की मां की हालत बदहवास जैसी हो गयी थी. पुलिस ने महेशखूंट चौक पर से शव को घटना के तुरंत बाद उठा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, क्योंकि शुक्रवार को यह दूसरी घटना थी.