खगड़िया : हादसों में तीन की मौत

महेशखूंट(खगड़िया) : थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर शुक्रवार को अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना काजीचक ढाला के पास हुई, जबकि दूसरी महेशखूंट चौक पर हुई. पहली दुर्घटना में दो लोगों की, जबकि दूसरी दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 2:06 AM
महेशखूंट(खगड़िया) : थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर शुक्रवार को अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना काजीचक ढाला के पास हुई, जबकि दूसरी महेशखूंट चौक पर हुई. पहली दुर्घटना में दो लोगों की, जबकि दूसरी दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
सड़क किनारे खड़े थे पारो व रामस्वरूप : शुक्रवार की सुबह काजीचक ढाला के पास काजीचक गांव निवासी 40 वर्षीय पारो शर्मा तथा 50 वर्षीय राम स्वरूप मुनि काजीचक चौक पर चाय पीकर सड़क के किनारे खड़े थे. इसी दौरान पूर्णिया की ओर से आ रही अनियंत्रित टैंकलॉरी ने दोनों को कुचल दिया.
दोनों को कुचलते हुए टैंकलॉरी एक दुकान से टकरा गयी, जिससे दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गया. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने टैंकलॉरी संख्या बीआर 112/5171 को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोग सड़क जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे.
घटना की सूचना के बाद एसडीओ संतोष कुमार, डीएसपी राजन कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि टैंकलारी के चालक बेगूसराय जिले के मंझौल निवासी गणेश राम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि खलासी सुजीत कुमार फरार हो गया.
सड़क पार कर रहे थे अरविंद
दूसरी घटना शुक्रवार की दोपहर महेशखूंट चौक पर हुई. परबत्ता थाना क्षेत्र के सिराजपुर जानकीचक निवासी अरविंद ठाकुर अंबे कुमार (18) अपने मौसा के यहां जा रहा था. वह महेशखूंट चौक पर सड़क पार कर रहा था.
इसी दौरान पसराहा की तरफ से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. इससे अंबे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. एसआइ ईश्वर दयाल सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया

Next Article

Exit mobile version