अक्षर मेला का होगा आयोजन, संकुलों को दी गयी राशि
अक्षर मेला का होगा आयोजन, संकुलों को दी गयी राशि परबत्ता. प्रखंड के मध्य विद्यालय परबत्ता में 7 दिसंबर को संकुल स्तर अक्षर मेला का आयोजन किया. अक्षर मेला के आयोजन के लिये सभी संकुलों को पांच पांच हजार की राशि भेजी गयी है. अक्षर मेला में लोकगीत, लोकनृत्य, प्रवेशिका वाचन,गणित शब्द दौड़,साक्षरता गीत, अनुभव […]
अक्षर मेला का होगा आयोजन, संकुलों को दी गयी राशि परबत्ता. प्रखंड के मध्य विद्यालय परबत्ता में 7 दिसंबर को संकुल स्तर अक्षर मेला का आयोजन किया. अक्षर मेला के आयोजन के लिये सभी संकुलों को पांच पांच हजार की राशि भेजी गयी है. अक्षर मेला में लोकगीत, लोकनृत्य, प्रवेशिका वाचन,गणित शब्द दौड़,साक्षरता गीत, अनुभव आदान प्रदान आदि किया जायेगा. इसके अलावा मौके पर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता,कल्याणकारी योजनाओं आदि की जानकारी दी जायेगी. अक्षर मेला के आयोजन के लिये तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है. प्रखंड के मथुरापुर,कन्हैयाचक तथा कोलवारा संकुलों को छोड़कर शेष सभी नौ संकुलों में अक्षर मेला का आयोजन होगा.