सीओ के जनता दरबार में कई मामले का किया गया नष्पिादन

सीओ के जनता दरबार में कई मामले का किया गया निष्पादन फोटो है 19 मेंकैप्सन- फरियाद सुनते सीओ प्रतिनिधि, अलौली थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित मामले के निष्पादन के लिए जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार में अंचलाधिकारी चौधरी वसंत कुमार सिंह ने कई मामले को त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 9:59 PM

सीओ के जनता दरबार में कई मामले का किया गया निष्पादन फोटो है 19 मेंकैप्सन- फरियाद सुनते सीओ प्रतिनिधि, अलौली थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित मामले के निष्पादन के लिए जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार में अंचलाधिकारी चौधरी वसंत कुमार सिंह ने कई मामले को त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादित कर दिया. साथ ही सहायक थाना के रामानुज सिंह को कार्रवाई से संबंधित कई निर्देश दिये. अंचलाधिकारी ने बताया कि बेगूसराय जिले के भगवानपुर भाना क्षेत्र के दामोदर पंचायत के मुखिया पति उपेंद्र सहनी ने जनता दरबार में आवेदन देकर बताया कि दामोदर पंचायत के कटरिया गांव का एक लड़का 11 वर्षीय मुन्ना पासवान को पिछले तीन वर्ष से अलौली गांव के सरविंद कुमार यादव द्वारा काम कराया जा रहा है. इधर बालक की मां सोनिया देवी ने कहा कि उनके पुत्र मुन्ना पासवान से बंधुआ मजदूरी कराया जा रहा है. सीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस को मामले की जांच करने का आदेश दिया. वहीं रटनाहा एवं शहरबन्नी गांव के आधे दर्जन से अधिक भूमि विवाद का निष्पादन भी किया गया. मौके पर एसआई रामानुज सिंह, एएसआई हरेंद्र कुमार, अभय सिंह, पूर्व प्रमुख कमलदेव चौपाल, उपेंद्र सहनी, महेंद्र चौधरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version