मनायी गयी अंतराष्ट्रीय स्वयं सेवक दिवस
मनायी गयी अंतराष्ट्रीय स्वयं सेवक दिवस फोटो है 18 मेंकैप्सन- माल्यार्पण करते एनवाइके के कर्मीखगड़िया. स्थानीय नेहरू युवा केंद्र परिसर में शविार को अंतराष्ट्रीय स्वयं सेवक दिवस मनाया गया. उक्त अवसर पर स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया. मौके पर एनवाइके के लेखा पाल बीएल यादव, जर्नादन कुमार, पूर्व राष्ट्रीय […]
मनायी गयी अंतराष्ट्रीय स्वयं सेवक दिवस फोटो है 18 मेंकैप्सन- माल्यार्पण करते एनवाइके के कर्मीखगड़िया. स्थानीय नेहरू युवा केंद्र परिसर में शविार को अंतराष्ट्रीय स्वयं सेवक दिवस मनाया गया. उक्त अवसर पर स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया. मौके पर एनवाइके के लेखा पाल बीएल यादव, जर्नादन कुमार, पूर्व राष्ट्रीय कोर पांडव कुमार, आकांक्षा, अमृता व किरण ने माल्यार्पण किया. लेखापाल श्री यादव ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में स्वयं सेवक की भूमिका अहम होती है. राष्ट्रीय युवा कोर एवं युवा क्लब के प्रतिनिधियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि समाज के विकास में स्वयं सेवकों की भूमिका सराहनीय है. मौके पर छोटू, विमल , खुशी लाल आदि ने विस्तृत रूप से चर्चा की. धन्यवाद ज्ञापन अमृता ने किया.