बच्चों को दी जा रही योग की जानकारी
बच्चों को दी जा रही योग की जानकारी फोटो है 12 मेंकैप्सन- योग करते स्कूली बच्चेखगड़िया. सीताराम मेमोरियल उच्च विद्यालय में छात्र-छात्राओं को योग की शिक्षा दी जा रही है. प्राचार्य सुकांति कुमारी ने बताया कि विद्यालय प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि अब प्रत्येक दिन विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को प्रार्थना […]
बच्चों को दी जा रही योग की जानकारी फोटो है 12 मेंकैप्सन- योग करते स्कूली बच्चेखगड़िया. सीताराम मेमोरियल उच्च विद्यालय में छात्र-छात्राओं को योग की शिक्षा दी जा रही है. प्राचार्य सुकांति कुमारी ने बताया कि विद्यालय प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि अब प्रत्येक दिन विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को प्रार्थना के बाद योग की शिक्षा दी जायेगी. योग शिक्षा बाजार समिति के खेल मैदान में दिया जा रहा है. प्उन्होंने बताया कि योग शिक्षा देने से पहले विद्यालय के वर्ग वार यूनिट इंचार्ज को योग की शिक्षा दी गयी.