संसारपुर रेल हादसा : डीएम से मिला शष्टिमंडल

संसारपुर रेल हादसा : डीएम से मिला शिष्टमंडल हादसा पीडि़त परिवार व निर्दोष लोगों पर रेलवे के जुल्म के खिलाफ डीएम से फरियाद ज्ञापन सौंप कर पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग, प्रशासन को दिया धन्यवाद ————खगडि़या. संसारपुर केबिन ढाला रेल हादसा मामले को लेकर सर्वदलीय कार्यकर्ताओं का शिष्टमंडल शनिवार को डीएम साकेत कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 10:15 PM

संसारपुर रेल हादसा : डीएम से मिला शिष्टमंडल हादसा पीडि़त परिवार व निर्दोष लोगों पर रेलवे के जुल्म के खिलाफ डीएम से फरियाद ज्ञापन सौंप कर पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग, प्रशासन को दिया धन्यवाद ————खगडि़या. संसारपुर केबिन ढाला रेल हादसा मामले को लेकर सर्वदलीय कार्यकर्ताओं का शिष्टमंडल शनिवार को डीएम साकेत कुमार से मिले. शिष्टमंडल ने जिला प्रशासन के रवैये की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया. डीएम को ज्ञापन सौंप कर पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच करवा कर दोषी पर कार्रवाई, गलत तरीके से निर्दोष लोगों को मुकदमा में फंसाने से बचाने, मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी, उचित मुआवजा व इलाज का खर्च देने की मांग की गयी. लेकिन रेलवे खासकर डीआरएम द्वारा किये जा रहे व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए हस्तक्षेप की मांग की गयी. बीते 24 नवंबर की सुबह ट्रेन व बाइक की टक्कर के बाद दस वर्षीय इकलौता बेटा प्रियांशु ने दम तोड़ दिया. राजेश भगत व छोटी सी रिया अस्पताल में भरती है.

Next Article

Exit mobile version