स्नातक शिक्षकों को मिलेगी प्रोन्नति

खगड़िया : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने जिले के नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तथा सभी बीडीओ व बीइओ को पत्र लिख कर स्नातक योग्यताधारी पंचायत एवं प्रखंड शिक्षकों की संयुक्त वरीयता सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर सूची तैयार कर रिपोर्ट मांगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 12:54 AM

खगड़िया : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने जिले के नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तथा सभी बीडीओ व बीइओ को पत्र लिख कर स्नातक योग्यताधारी पंचायत एवं प्रखंड शिक्षकों की संयुक्त वरीयता सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर सूची तैयार कर रिपोर्ट मांगी है.

इससे पहले बिहार राज्य पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने डीपीओ को पत्र लिख कर बेसिक ग्रेड के शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति देने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि बेसिक ग्रेड में कार्यरत पंचायत, प्रखंड शिक्षकों को शिक्षक नियोजन नियमावली 2012 के आलोक में स्नातक प्रोन्नति देने का प्रावधान है. कार्यक्रम पदाधिकारी ने पत्र के आलोक में शनिवार को सूची तैयार करने का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version