सात दिवसीय गोशाला मेला शुरू

गोगरी : ऐतिहासिक 122वां गोशाला मेला की शुरुआत रविवार को गोगरी में हुई. मेला का उद्घाटन एसडीओ संतोष कुमार ने किया. एसडीओ ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें गाय की रक्षा करनी चाहिए. ग्रामीणों को गोपालन से होने वाले लाभ व महत्व की जानकारी भी दी जानी चाहिए. मेला के अवसर पर गोगरी बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 8:43 PM

गोगरी : ऐतिहासिक 122वां गोशाला मेला की शुरुआत रविवार को गोगरी में हुई. मेला का उद्घाटन एसडीओ संतोष कुमार ने किया. एसडीओ ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें गाय की रक्षा करनी चाहिए. ग्रामीणों को गोपालन से होने वाले लाभ व महत्व की जानकारी भी दी जानी चाहिए. मेला के अवसर पर गोगरी बाजार में ढोल नगाड़े के साथ भगवान श्रीकृष्ण-राधा की झांकी निकाली गयी. स्कूली बच्चों द्वारा शोभा यात्रा निकाली गयी. मेला के प्रथम दिन से ही लोगों ने आनंद उठाया.

राधा-कृष्ण मंदिर में मूर्ति को आकर्षक रूप से सजाया गया है. साथ ही स्टॉलों पर लगे लजीज व्यंजनों का आनंद भी लोगों ने लिया. इसके अलावा बच्चों द्वारा खिलौने आदि की खरीदारी के साथ साथ झूले का मजा लिया. करीब 5 एकड़ में फैले गौशाला में प्रत्येक वर्ष मेले का आयोजन किया जाता है. 7 दिनों तक लगने वाले इस मेले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहुंचते हैं.

क्या है मुख्य आकर्षण मेले का मुख्य आकर्षण बिजली झूला, मौत का कुआं बना हुआ है. वहीं तरह तरह के स्टॉल भी लोगों के आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. मौके पर मौजूद मेला के अध्यक्ष सनोज मिश्र, सचिव माया राम, राजेश खेतान, श्रवण अग्रवाल, संजय, संजीव सज्जन, सुनील बगेरिया, सुनील यादव, मनोहर शर्मा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version