जननी बाल सुरक्षा योजना पर लगा ब्रेक
खगड़िया : अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुद्ध पानी पर लापरवाही की मार पड़ी है. लाखों की लागत से लगाया गया जल शुद्धिकरण यंत्र खराब पड़े हैं. लिहाजा मरीजों को शुद्ध पेयजल के लिए जेब ढीली करनी पड़ रही है. वहीं गरीब मरीजों को चापाकल पर निर्भर रहने की मजबूरी बनी हुई है. रविवार को […]
खगड़िया : अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुद्ध पानी पर लापरवाही की मार पड़ी है. लाखों की लागत से लगाया गया जल शुद्धिकरण यंत्र खराब पड़े हैं. लिहाजा मरीजों को शुद्ध पेयजल के लिए जेब ढीली करनी पड़ रही है. वहीं गरीब मरीजों को चापाकल पर निर्भर रहने की मजबूरी बनी हुई है.
रविवार को डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच कर बारीकी से मुआयना किया. इस दौरान दवा की उपलब्धता से लेकर मरीजों को मिलने वाली सुविधा की उन्होंने छानबीन की. डीडीसी ने 42 बिंदुओं पर जांच पड़ताल की. उन्होंने बताया कि पानी साफ करने वाली मशीन कई महीने से खराब पड़ी है.
लेबर रूम में साफ – सफाई में लापरवाही देख डीडीसी ने सुधार का निर्देश दिया. जननी बाल सुरक्षा योजना का भुगतान बंद रहने के कारण 897 माताओं को अब तक लाभ नहीं मिल पाया है. आवंटन के अभाव में जननी बाल सुरक्षा योजना के लाभ के वितरण पर ब्रेक लगा हुआ है. डीडीसी ने सभी बिंदुओं पर बारीकी से मुआयना किया.
इधर, अधिकारी के निरीक्षण से अस्पताल में सुधार की उम्मीद ग्रामीणाें ने जतायी है.कोट-अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में 42 बिंदुओं पर तहकीकात की गयी. जल्द ही समस्याओं के निदान के लिए सुधार के कदम उठाये जायेंगे. अब्दुल बहाव अंसारी, डीडीसी