शुरू नहीं हो पायी धान की खरीदारी

शुरू नहीं हो पायी धान की खरीदारी बेलदौर. धान की खरीदारी शनिवार को भी किसी पैक्स में शुरू नहीं हो पायी. इससे कई किसानों को पैक्सों से बिना धान बेचे बगैर ही वापस लौटना पड़ा. इससे जरूरतमंद किसानों को अपने धान को खुले बाजार में बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. फुलवड़िया गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 9:49 PM

शुरू नहीं हो पायी धान की खरीदारी बेलदौर. धान की खरीदारी शनिवार को भी किसी पैक्स में शुरू नहीं हो पायी. इससे कई किसानों को पैक्सों से बिना धान बेचे बगैर ही वापस लौटना पड़ा. इससे जरूरतमंद किसानों को अपने धान को खुले बाजार में बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. फुलवड़िया गांव के किसान नंदलाल साह के अनुसार पिछले वर्ष उन्होंने पैक्स को धान बेचा था, लेकिन भुगतान लेने काफी मेहनत करनी पड़ी. वहीं किसान गरीब दास महंथ ने बताया कि धान की खरीदारी देर से प्रारंभ किये जाने से मध्यम एवं निम्न वर्गीय किसानों के हाथ से धान निकलकर व्यापारियों के हाथ में पहुंच गयी है. अब जिसके पास धान बचा हुआ है, वे संपन्न किसान हैं. इसका समुचित लाभ अगर मिलेगा, तो इसी श्रेणी के किसानों को मिलेगा. शैलेंद्र साह के मुताबिक धान अगर पैक्स को दिया भी जाये, तो रुपये मिलने का कोई ठिकाना नहीं है कि वह कब मिलेगा. बहरहाल धान खरीदारी की ठोस सरकारी व्यवस्था नहीं हो पाने से किसानों को व्यापारियों के हाथ में औने पौने दामों पर धान बेचने के लिए विवश होना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version