गोशाला मेले के बाद काष्ठ मेला में खरीदारों की उमड़ रही भीड़ फोटो है. 21 ,22 व 23 मेंकैप्सन. काष्ठ की बनी सामग्री, खरीदकर ले जाते लोग ,अभी भी खरीदारों की लगी है भीड़ प्रतिनिधि, खगड़ियागोशाला मेला के समाप्ति के बाद अब लोगों की भीड़ काष्ठ मेला में दिखने लगा है. गोशाला मेला में काष्ठ से बने फर्नीचर के सभी सामान उपलब्ध हैं.गोशाला मेला की समाप्ति के बाद भी दूसरे जिले के लोग भी काष्ठ मेला में फर्नीचर से बने सामान की खरीदारी करने पहुंचते हैं. सोमवार को भी काष्ठ मेला में खरीदारों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी. यहां काष्ठ से बने लगभग सभी सामान उपलब्ध है. मेले में दूसरे जिले से आये व्यवसायी भी महीने भर बिक्री करते हैं. कहते हैं फर्नीचर दुकानदार : फर्नीचर दुकानदार रामदेव शर्मा ने बताया कि गोशाला मेला के अवसर पर थाना बिहपुर, नवगछिया, मड़ैया, परबत्ता से फर्नीचर की लकड़ी लायी जाती है. इसमें किराया अधिक लग जाता है, पर देना पड़ता है. इसलिए पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष लकड़ी के फर्नीचर के दाम में अंतर है.सिल्ला-550लोढ़ी-70ओखल-1800चौकी-2000पलंग-8000 से 10,000दीवान पलंग-20,000 से 26,000लोहा पलंग-12,000 से 13,000ड्रेसिंग टेबल-12,000टेबल-1400कुर्सी-1200 चकला-140बेलन-40
BREAKING NEWS
गोशाला मेले के बाद काष्ठ मेला में खरीदारों की उमड़ रही भीड़
गोशाला मेले के बाद काष्ठ मेला में खरीदारों की उमड़ रही भीड़ फोटो है. 21 ,22 व 23 मेंकैप्सन. काष्ठ की बनी सामग्री, खरीदकर ले जाते लोग ,अभी भी खरीदारों की लगी है भीड़ प्रतिनिधि, खगड़ियागोशाला मेला के समाप्ति के बाद अब लोगों की भीड़ काष्ठ मेला में दिखने लगा है. गोशाला मेला में काष्ठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement