गोगरी जमालपुर ने शील्ड पर किया कब्जा

मानसी : स्थानीय रेलवे मैदान में चल रहे चैलेंजर्स क्रिकेट ट्रॉफी के फाइनल में गोगरी जमालपुर की टीम ने धर्मचक क्रिकेट टीम को एक बेहद ही कड़े मुकाबला में तीन विकेट से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.टॉस जीत कर धर्मचक ने निर्धारित 16 ओवर में रौशन के 34 रन के सहयोग से अपने सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 9:56 PM

मानसी : स्थानीय रेलवे मैदान में चल रहे चैलेंजर्स क्रिकेट ट्रॉफी के फाइनल में गोगरी जमालपुर की टीम ने धर्मचक क्रिकेट टीम को एक बेहद ही कड़े मुकाबला में तीन विकेट से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.टॉस जीत कर धर्मचक ने निर्धारित 16 ओवर में रौशन के 34 रन के सहयोग से अपने सभी विकेट खोकर 83 रन ही बना सका.

जवाब में उतरी गोगरी जमालपुर टीम के खिलाडि़यों ने राहुल के 27 व चन्दन के 24 रनों के सहयोग से मैच को 10 ओवर में ही जीत लिया. जमालपुर के मौसम को सात विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच और कप्तान चंदन को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया. विजेता व उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि समाजसेवी दीपक कुमार विद्यार्थी व पंकज कुमार ने पारितोषिक दिया.

मैच के स्कोरर प्रशांत रौशन मनीष संजीव थे.अंपायर रवि व श्रवण थे. इसके अलावे टूनार्मेंट के सफल संचालन में रणजीत बजरंगी ,अमन ,जयकिशन ,गुलशन, रणवीर ,राकेश आदि की प्रमुख भूमिका थी.

Next Article

Exit mobile version