कट्टा लेकर धमका रहे शोहदों को ग्रामीणों ने दबोचा
कट्टा लेकर धमका रहे शोहदों को ग्रामीणों ने दबोचामौके से तीन मनचले फरार, दो की ग्रामीणों ने की धुनाईएक के पास मिला कट्टा व कारतूस, पुलिस को सौंपायुवती के परिजनों को धमका रहे थेफोटो -30 व 31 मेंकैप्सन.मुखिया के घर पर पुलिस कब्जे में दोनों आरोपी युवक, मुखिया के घर पर हथियार समेत धराये युवक […]
कट्टा लेकर धमका रहे शोहदों को ग्रामीणों ने दबोचामौके से तीन मनचले फरार, दो की ग्रामीणों ने की धुनाईएक के पास मिला कट्टा व कारतूस, पुलिस को सौंपायुवती के परिजनों को धमका रहे थेफोटो -30 व 31 मेंकैप्सन.मुखिया के घर पर पुलिस कब्जे में दोनों आरोपी युवक, मुखिया के घर पर हथियार समेत धराये युवक को देखने उमड़ी भीड़ प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड मुख्यालय के गोशाला रोड के समीप आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में हथियार का भय दिखाकर परिजनों को धमकाने पहुंचे दो मनचले युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पहले जमकर धुनाई की उसके बाद आरोपियों को मुखिया को सौंप दिया. मुखिया बेबी रानी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. इनमें से एक युवक के पास से एक थ्री नट व एक कारतूस बरामद किया गया. सोमवार की देर शाम अलग-अलग जगहों के पांच स्कूली लड़के एक लड़की के परिजन को आंगनबाड़ी परिसर में हथियार का भय दिखा कर भद्दी-भद्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इसी दौरान इसकी भनक आसपास के ग्रामीणों को लग गयी. मामले को भांप ग्रामीण उन युवकों पर टूट पड़े एवं पकड़ कर उनकी पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच मौके का फायदा उठा कर तीन युवक भाग खड़े हुए, जबकि दो युवकों को युवती के परिजन व ग्रामीणों ने मुखिया के हवाले कर दिया. मुखिया ने बताया कि सभी आरोपी युवक बाजार स्थित कोचिंग में पढ़ते हैं एवं फोन पर लड़की को परेशान करते थे. इसकी सूचना पर लड़की के परिजनों ने इन मनचले युवकों को डांट-डपट किया था. इससे आक्रोशित होकर ये युवक परिजनों को हथियार लेकर धमकाने पहुंच गये. पुलिस गिरफ्त में आये युवकों की पहचान दिघौन निवासी मो जवाहिर आलम के पुत्र मो मोहित एवं सकरोहर कुरहाबासा निवासी सुरेन्द्र गुप्ता के पुत्र विक्रम कुमार के रूप में की गयी. फरार युवकों में एक दिघौन निवासी मो रजीब का पुत्र फैजान आलम बताया जा रहा है.