अब वार्ड सदस्य करेंगे योजनाओं का चयन

खगडि़या : हमारा गांव हमारी योजना के तहत अब पंचायत के वार्ड सदस्य भी योजना का चयन करेंगे. उक्त बातें प्रखंड के सभागार में चार दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन करने के दौरान डीएम साकेत कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग पटना के द्वारा पंचायत के विकास को धरातल पर लाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 10:13 PM

खगडि़या : हमारा गांव हमारी योजना के तहत अब पंचायत के वार्ड सदस्य भी योजना का चयन करेंगे. उक्त बातें प्रखंड के सभागार में चार दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन करने के दौरान डीएम साकेत कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग पटना के द्वारा पंचायत के विकास को धरातल पर लाने के लिए अब सरकार द्वारा सब मिल कर करेंगे काम तभी बनेगा उत्तम ग्राम के तर्ज पर योजना लायी गयी है.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा श्रम बजट का प्लान तैयार करेंगे. इधर जीविका के डीपीओ अवधेश कुमार ने बताया कि सरकार की इस योजना के सफल संचालन के लिए मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका के प्रखंड प्रबंधक , अभियंता सहित 49 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में दो दिन प्रखंड कार्यालय तथा दो दिन मथुरापुर पंचायत में प्रशिक्षण दिया जायेगा. मौके पर डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, ओएसडी संजीव चौधरी, बीडीओ रविरंजन, सीओ नौशाद आलम , जीविका के डीपीओ अवधेश कुमार , मनोज निराला , राजीव कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version