डीएम ने बीएओ का वेतन रोका

खगड़िया : डीजल अनुदान की राशि का वितरण नहीं करने वाले सभी बीएओ से स्पष्टीकरण पूछने तथा वेतन बंद करने का आदेश डीएम ने डीएओ को दिया है. मंगलवार को समाहरणालय सभा कक्ष में कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में रबी फसल की खेती का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया गया.प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 9:34 PM

खगड़िया : डीजल अनुदान की राशि का वितरण नहीं करने वाले सभी बीएओ से स्पष्टीकरण पूछने तथा वेतन बंद करने का आदेश डीएम ने डीएओ को दिया है. मंगलवार को समाहरणालय सभा कक्ष में कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में रबी फसल की खेती का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया गया.

डीएम ने समीक्षा के दौरान कहा कि वेतन तब तक स्थगित रहेगा, जब तक कि धान की फसल से संबंधित डीजल अनुदान बंट नहीं जाता है. बैठक में दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि नियमित रूप से खाद की दुकानों का निरीक्षण करें. किसी भी सूरत में खाद की कालाबजारी एवं जमाखोरी न हो पाये.

डीएओ विष्णुदेव रंजन को निर्देश दिया कि वे खाद अनुश्रवण समिति की बैठक करायें. उद्यान विभाग की समीक्षा के क्रम में टीसू-कल्चर, सघन बागवानी, मेथा की खेती इत्यादि की समीक्षा की गयी. पशुपालन के अंतर्गत दवा की उपलब्धता, कृत्रिम गभार्धारण पशु चिकित्सक की उपलब्धता आदि की समीक्षा की गयी.

इसके अतिरिक्त मत्स्य, लघु सिंचाई एवं सांख्यिकी विभाग की समीक्षा की गयी. बैठक में उप विकास आयुक्त अब्दुल बहाव अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी संतोष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी विष्णुदेव रंजन, एलडीएम सजल चटराज के साथ-साथ सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version