विजेता प्रतिभागियों को दिये पुरस्कार
विजेता प्रतिभागियों को दिये पुरस्कार महेशखूंट. लोक शिक्षा केंद्र सह सीआरसी आदर्श मिडिल स्कूल इंगिलश महेशखूंट में महादलित अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत अक्षर मेला का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में रूबी देवी,संगीता देवी,सुषमा देवी,पूनम देवी, पूजा देवी अब्बल रही. विजेता प्रतिभागियों को सीआरसी संचालक जनार्दन रजक के द्वारा पुरस्कृत किया […]
विजेता प्रतिभागियों को दिये पुरस्कार महेशखूंट. लोक शिक्षा केंद्र सह सीआरसी आदर्श मिडिल स्कूल इंगिलश महेशखूंट में महादलित अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत अक्षर मेला का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में रूबी देवी,संगीता देवी,सुषमा देवी,पूनम देवी, पूजा देवी अब्बल रही. विजेता प्रतिभागियों को सीआरसी संचालक जनार्दन रजक के द्वारा पुरस्कृत किया गया. कांर्डिनेटर अशोक पासवान ने सरकार द्वारा संचालीत विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.