मनोरंजन के साथ मेला की मस्ती

मनोरंजन के साथ मेला की मस्तीखूब बिक रहे मिट्टी व पत्थर के बने बरतनफोटो है 13 व 14 मेंकैप्सन- मेला में सजी मनिहारी की दुकान व मनोरंजन करते बच्चे प्रतिनिधि, गोगरीजमालपुर बाजार स्थित गोशाला के प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय गोशाला मेला में हर रोज खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. ग्रामीण क्षेत्रों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 9:46 PM

मनोरंजन के साथ मेला की मस्तीखूब बिक रहे मिट्टी व पत्थर के बने बरतनफोटो है 13 व 14 मेंकैप्सन- मेला में सजी मनिहारी की दुकान व मनोरंजन करते बच्चे प्रतिनिधि, गोगरीजमालपुर बाजार स्थित गोशाला के प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय गोशाला मेला में हर रोज खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे लोग मिट्टी व पत्थर के बने सामान की जम कर खरीदारी कर रहे हैं. बुधवार को मेले में सुबह से भीड़ लगनी शुरू हो गयी. मेले में बच्चों के लिए झूला आकर्षण का केंद्र बना है. बच्चों ने झूले का जमकर लुत्फ उठाया. इसमें ड्रैगन झूला पर बच्चे और युवाओं ने जमकर मजा लिया. मेले का मुख्य आकर्षण मिट्टी व पत्थरों से बने बर्तन हैं. उन्हें खरीदने के लिए महिलाओं की भीड़ स्टालों पर लगी रही. बच्चों ने सर्दी होने के बावजूद आइसक्रीम का आनंद लिया. मेले में महिलाओं ने बर्तन और कास्मेटिक्स के सामान की खरीदारी की. मेला सचिव मायाराम और कमेटी के सदस्य राजेश खेतान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version