कुहासे में नदी के बीच दो नाव आपस में टकरायी

कुहासे में नदी के बीच दो नाव आपस में टकरायी सवार आधे दर्जन को लगी चोट ,बाल बाल बचे लोग फोटो है 18 में कैप्सन – भय के साये मंे नाव से लोग कर रहे नदी पार बेलदौर. कोसी की लाईफलाईन क्षतिग्रस्त डुमरी पुल समीप लोग जान संकट मंे डालकर नाव से नदी पार कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 10:03 PM

कुहासे में नदी के बीच दो नाव आपस में टकरायी सवार आधे दर्जन को लगी चोट ,बाल बाल बचे लोग फोटो है 18 में कैप्सन – भय के साये मंे नाव से लोग कर रहे नदी पार बेलदौर. कोसी की लाईफलाईन क्षतिग्रस्त डुमरी पुल समीप लोग जान संकट मंे डालकर नाव से नदी पार कर रहे हैं. बुधवार को कुहासे के कारण नदी के बीच दो नाव की हुई आपस मंे भिड़ंत के दौरान दोनों नाव पर सवार लोगों के बीच हड़कंप मच गयी. टक्कर इतनी जोड़दार थी कि गिरो सहनी के नाव का बीच का काफी हिस्सा चुरचुर हो गया. लेकिन नाविको के सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. हांलाकि दोनों नाव पर सवार लगभग आधे दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गये. पीडि़तों ने इसकी सूचना अपने परिजनो समेत जिला प्रशासन को दी ताकि कुहासे के दौरान आवश्यक ऐहतियात बरतते हुऐ सुरक्षित नौका परिचालन सुनिश्चित कराया जा सके. मामले की सूचना पाकर सीओ विकास कुमार ने उसराहा घाट जाकर मामले की पुरी जानकारी ली. साथ ही नाविको को आवश्यक ऐहतियात बरतने व क्षमता से कम लोग व बाईक का परिचालन करने की हिदायत दी.

Next Article

Exit mobile version