आशीष बने मुफस्सिल थानाध्यक्ष
आशीष बने मुफस्सिल थानाध्यक्षखगड़िया. जिले में एसपी अनिल कुमार सिंह ने बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों को इधर-से-उधर किया है. एसपी ने बताया कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष आशीष सिंह को बनाया गया है. गोगरी के सर्किल इंसपेक्टर दिनेश सिंह को हटाकर दुर्गेश राम को बनाया गया है. एसआइ अभिनंदन कुमार को परबत्ता से खगड़िया, राजकुमार साह […]
आशीष बने मुफस्सिल थानाध्यक्षखगड़िया. जिले में एसपी अनिल कुमार सिंह ने बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों को इधर-से-उधर किया है. एसपी ने बताया कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष आशीष सिंह को बनाया गया है. गोगरी के सर्किल इंसपेक्टर दिनेश सिंह को हटाकर दुर्गेश राम को बनाया गया है. एसआइ अभिनंदन कुमार को परबत्ता से खगड़िया, राजकुमार साह को बेलदौर से बहादुर पुर पिकेट प्रभारी बनाया गया है. योगेंद्र यादव को बहादुर पुर से अमौसी पिकेट प्रभारी, गयासुद्दीन को पुलिस लाइन से चित्रगुप्त नगर, हरेंद्र सिंह को गोगरी थाना, रामजी सिंह को पसराहा से मानसी थाना, एएसआइ अखिलेश सिंह को गंगोर से चित्रगुप्त नगर, रामकृपाल राय को मोरकाही से मानसी, रामजी सिंह को पसराहा से मानसी, निर्मल सिंह को मानसी से भरतखंड, ज्ञान चंद्र प्रसाद को मानसी से पौरा, रंजन झा को अलौली से बेलदौर, शशिभूषण सिंह को पौरा से अलौली, प्रभाकर सिंह को महिला थाना से मरैया ओपी, चंद्रमा सिंह को पुलिस लाइन से एससी एसटी थाना, अंबिका यादव को महिला थाना, संजय कुमार सिंह को बेलदौर से गंगोर ओपी में ट्रांसफर किया गया है. भरतखंड थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव को पुलिस लाइन व गजेंद्र यादव को भरतखंड थानाध्यक्ष बनाया गया है. एसआइ अतहर रहमानी को पौरा थानाध्यक्ष बनाया गया है. एसआइ श्रीकांत सिंह को पुलिस लाइन से चौथम, एसआइ किशोरी पासवान को पुलिस लाइन से मुफस्सिल थाना में स्थानांतरित किया गया है.